Rajasthan Sting Video: राजस्थान के भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भास्कर का स्टिंग ऑपरेशन जारी होने के बाद से बीजेपी ने रेवंत राम डांगा से मामले में जवाब मांगा था, जिस पर रेवंत राम डांगा ने अपना जवाब दिया। लेकिन भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा की पार्टी रेवंत राम डांगा के जवाब से संतुष्ट नहीं है और इससे साफ है कि अब डांगा की मुश्किलें और अधिक बढ़ने वाली है। 

चौतरफा घिरे रेवंत राम डांगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भ्रष्टाचार मामले के सामने आने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक समिति गठित की, जो की इस भ्रष्टाचार में लिप्त तीनों विधायकों के खिलाफ मामले की जांच कर रही है। दूसरी और बीजेपी पार्टी भी अपने स्तर पर अपनी पार्टी के विधायक के खिलाफ एक्शन लेने का प्लान कर रही है। बीजेपी के खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा को पहले तो पार्टी ने नोटिस भेजा था और कहा था इस मामले में उसका क्या कहना है इसको लेकर जवाब दाखिल करे। 

अब डांगा ने पार्टी को अपना जवाब भी भेज दिया है, लेकिन राजस्थान कैबिनेट में मंत्री मदन राठौड़ ने कहा कि पार्टी दंगा के जवाब से संतुष्ट नहीं है। इससे साफ है कि अब डांगा की मुश्किलें और बढ़ाने वाली है और पार्टी के स्तर पर भी उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। 

अनीता जाटव की भी बढ़ी मुश्किलें

दूसरी तरफ कांग्रेस की विधायक अनीता जाटव का भी नाम इस भ्रष्टाचार मामले में लिप्त है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अनीता जाटव के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और जाटव ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा को अपना जवाब भेज चुकी है। लेकिन कांग्रेस का भी यही कहना है कि वह भी अनीता जाटव के जवाब से संतुष्ट नहीं है।