Train Accident: राजस्थान के दौसा जिले से बहुत ही दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां एक ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की ट्रेन हादसे में जान गई। मृतक की पहचान राजेंद्र सैनी के रूप में हुई है जो कि राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के अभ्यर्थी थे। फिलहाल पुलिस मामले के हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि यह आत्महत्या है या दुर्भाग्यपूर्ण हादसा। 

काफी लंबे समय से मानसिक तनाव के शिकार थे
राजेंद्र द्वारा दोस्तों के साथ की गई चैट से यह सामने आया है कि वह काफी लंबे समय से मानसिक तनाव के शिकार थे। आपको बता दें कि राजेंद्र सैनी की उम्र 30 साल थी। वह भरतपुर के बलवंतगढ़ भुसावर के रहने वाले थे। वह धौलपुर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। हाल ही में राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द किए जाने को लेकर राजेंद्र काफी अपसेट थे। वहीं हादसे के 13 दिन पहले राजेंद्र ने अपने साथियों से चैट की थी। जिसमें उन्होंने अपनी व्यक्तिगत और पारिवारिक परेशानियों का जिक्र किया था।

मैं अपनी शादी करूं या बहन की या आगे की पढ़ाई करुं?

चैट में उन्होंने लिखा था कि मेरी उम्र 30 साल की हो गई है और मेरी बहन मुझे 3 साल छोटी है। सर्विस के चलते शादी भी नहीं कि अब समझ में नहीं आता कि मैं अपनी शादी करूं या बहन की या आगे की पढ़ाई करुं? कुछ समझ नहीं आ रहा है इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पापा की तबीयत भी खराब है। कब वह हमें छोड़ कर चले जाएं कुछ नहीं पता। इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें ढांढस बंधाया लेकिन राजेंद्र ने किसी का रिप्लाई नहीं किया।

यह भी पढ़ें- 2 बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदा पिता: युवक की मौत...दोनों बच्चे जिंदा बचे, जानें क्या है पूरा मामला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजेंद्र की टक्कर मालगाड़ी से हुई थी। जिसके बाद चालक ने घटना की सूचना दौसा रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दी थी। जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। वहीं उनकी पहचान उनके मोबाइल सिम द्वारा की गई। जिसके बाद उनके परिवार को सूचित किया गया।

परिवार, दोस्त और पुलिस विभाग सभी सदमे में

इसके बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे वहीं पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दिया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है जिससे यह पता लग सके की यह आत्महत्या है या एक हादसा। राजेंद्र की मौत के बाद से उनके परिवार, दोस्त और पुलिस विभाग सभी सदमे में हैं।