Rajasthan Farmer: राजस्थान में लगातार हुई भारी बारिश के कारण, खरीफ फैसलों को काफी नुकसान हुआ था। इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई थी। राजस्थान के कई जिलों के हजारों गांव के फसल पूरी तरह बर्बाद हो गए थे।

इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काफी संवेदनशील फैसला किया है। सरकार ने करीब 4 हजार गांव के किसानों को इसके लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है, जिसकी फसल बारिश के कारण खराब हो गई थी। चलिए बताते हैं सरकार के फैसले राजस्थान के किसानों के लिए किस तरह राहत लेकर आई है। 

6 जिलों के 8 लाख से अधिक किसानों को होगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 6 जिलों के 40 तहसील में आने वाले 3 हजार 777 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया, जहां के लाखों किसानों को यह सहायता राशि दी जाएगी। बताते चलें कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से अजमेर, कोटा, झुंझुनू, बांसवाड़ा और पाली जिले के 8 लाख से अधिक किसानों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जो कि किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। 

33 फीसदी से अधिक फसल खराब होने वालों को मुआवजा

अतिवृष्टि के कारण किसानों के फसल जिस तरह बर्बाद हुए थे, इससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ था। किसान खेती करने के लिए पैसे बचाकर, लोन लेकर पैसे इकट्ठे करते हैं और फसल की कीमत मिलने के बाद उस पैसे से उधार चुकाते हैं। लेकिन अगर फसल ही बर्बाद हो जाए, तो ऐसी परिस्थिति में किसान भला क्या करे, इसी को लेकर सरकार ने यह अहम कदम उठाया है। 

इन गांवों के जिन भी किसानों की फसल 33 फीसदी से अधिक बर्बाद हुए हैं, उन्हें सरकार की ओर से सहायता राशि प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिले स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों की यह सूची तैयार की जाएगी, जो मुआवजा राशि लेने के हकदार हैं।

यह भी पढ़ें- Jaipur Cyber Crime: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट का झांसा, जयपुर के कारोबार से 125 करोड़ रुपए की ठगी, जानें कैसे लगाया चूना