rajasthanone Logo
Jaipur Cyber Crime: जयपुर से फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर मालामाल होने का झांसा देकर 125 करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई है। 

Jaipur Cyber Crime: स्टॉक मार्केट पैसा कमाने का एक ऐसा जरिया है, जो लोगों को मालामाल भी बन सकता है और एक झटके में गरीब भी बना सकता है। लोग अक्सर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर मोटी कमाई करने का सपना देखते हैं और इसी सपने को हथियार बनाकर जयपुर के एक कारोबारी से 125 करोड़ रुपए की बड़ी रकम ठगने की खबर सामने आ रही है। यह ठगी एक जमीन कारोबारी के साथ हुआ है, जो कि वैशाली नगर की लोहिया कॉलोनी का रहने वाला है। 

2016 में मुलाकात के दौरान दिया झांसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिबोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश मनवीर सिंह ने इस्तगासे से कंपनी के तीन अन्य डायरेक्टर गौरव जैन निशु गोयल और राहुल खुराना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि साल 2016 में महारानी फार्म निवास गौरव जैन से उसकी मुलाकात हुई और उन्होंने उसे स्टॉक मार्केट में पैसे इन्वेस्ट कर मुनाफा कमाने का दावा किया था। इसके बाद मुकेश ने उनकी बातों में आकर शेयर मार्केट में आठ कंपनियां लॉन्च किया, जिसमें सैंड्स एंटरटेनमेंट और देवोप्स बिल्डकॉन जैसे नाम शामिल है।

कब कितना रुपए किया इन्वेस्ट

 पीड़ित ने आगे बताया कि 2020 अक्टूबर 2025 तक इंपैक्ट एग्रो टेक में 74.25 करोड रुपए और जुलाई 2023 में 49 करोड रुपए कंपनियों में निवेश की है। बाद में तीनों आरोपी की मिली भगत से इस राशि को फर्जी अकाउंट बनाकर हथिया लिया।

जब कंपनी के खातों की जांच करवाई तो तीनों ने अभिषेक शर्मा पर गबन का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव ने इस राशि से करोड़ों की महंगी गाड़ियां खरीदी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

5379487