Rajasthan Government Scheme: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वरोजगार योजना पर खूब जोर दे रही है, ताकि युवा सिर्फ रोजगार ढूंढने के लिए नहीं, बल्कि यह रोजगार पैदा कर सके, जिससे कि अन्य लोगों को रोजगार मिल सके। इसको लेकर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि इसी योजना के तहत बिना ब्याज के आपको 10 लाख रुपए तक का ऋण मिल जाएगा और इसके आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।
1 लाख युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य
बताते चलें कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 18 से 45 साल के युवाओं को सूक्ष्म योग सेवा और अपना व्यापार शुरू करने के लिए सरकार से बिना किसी ब्याज के 10 लाख तक का ऋण मिलेगा और उसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इस योजना के तहत ब्याज सरकार खुद देगी। इसके साथ ही 50 हजार रुपये तक की मार्जिन मनी और सीजीटीएमएसई शुल्क के पुनर्भरण का भी प्रावधान किया है।
कौन कितना ले सकता है लोन
गौरतलब है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार शैक्षणिक योग्यता के अनुसार ऋण देने वाली है। सेवा व व्यापार क्षेत्र के लिए 3:30 लाख रुपए तक और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 7:30 लाख रुपए तक ऋण दिया जाएगा। इसमें मार्जिन मनी अधिकांश 35,000 रुपए की होगी। इसके अलावा स्नातक आईटीआई एवं उससे अधिक योग्यता वाले युवाओं को सेवा व्यापार के लिए 5 लाख तक और मैन्युफैक्चरिंग में 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा और इसमें मार्जिन मनी अधिकांश ₹50,000 होगी।