Rajasthan Government Scheme: भजनलाल की सरकार में राजस्थान में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिल चुकी है। इस बीच बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन भी खुलने वाली है जिससे कि रोजगार के अवसर खुलेंगे। इस राजस्थान पेट्रो जोन की स्थापना होने से रिफाइनरी सा उत्पाद आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह प्लांट 330 सेक्टर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिससे कि निवेश तो बढ़ेगा ही। इसके साथ ही साथ रोजगार के नए अवसर भी युवाओं के लिए बनेंगे।

भूमि कर ली गई चिन्हित

रीको इकाई प्रभारी कुलदीप दाग हिंचनेस को लेकर बताया कि रीको प्रबंधन की ओर से रिफाइनरी से उत्पादों पर आधारित उद्योगों की स्थापना के उद्देश्य से बालोतरा में 330 हेक्टेयर राजकीय भूमि चिन्हित कर आवंटन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। यह प्रस्ताव जिला प्रशासन के द्वारा राज्य सरकार को भेजा गया था, जिस पर सैद्धांतिक स्वीकृत मिलने के बाद आगे की प्लानिंग की गई।

सीमांकन का काम हुआ शुरू

उन्होंने आगे बताया कि औद्योगिक क्षेत्र की बाहरी सीमा के स्पष्ट सीमांकन के लिए पिलर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए करीब 6:30 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई है। यह परियोजना राजस्थान के औद्योगिक मानचित्र पर बालोतरा को नई पहचान दिलाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।