rajasthanone Logo
Dearness Allowance: भजनलाल सरकार ने पेंशनरों और कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी, जिसमें महंगाई भत्ता बढ़ाकर लोगों को आर्थिक राहत और सुविधा प्रदान की।

Dearness Allowance: राजस्थान के मुख्यमंत्री की तरफ से लोगों के कल्याण के लिए कई कार्य किए जा रहे हैं। भजनलाल सरकार प्रदेशवासियों का विकास करने में लगातार प्रयासरत है, इसके लिए योजनाएं बनाई जा रही है। इन योजनाओं को बनाए जाने का उद्देश्य जरुरतमंद लोगों को आर्थिक और सामाजिक आधार पर सशक्त बनाना है। इसी कारण राजस्थान के सभी क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारियों के विकास के लिए बड़ी सौगातें दी जा रही हैं। 

भजनलाल की विशेष घोषणा

राजस्थान में भजनलाल सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक विशेष घोषणा की गई है। जिसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की है। जिसमें भजनलाल ने कर्मचारियों के साथ पेंशनरों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने को लेकर उनके महंगाई भत्तों को बढ़ाए जाने की घोषणा कर एक बड़ी सौगात प्रदान की है।

महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी

राजस्थान मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते को बढ़ाए जाने की घोषणा की है, इस घोषणा का लाभ पांचवे और छठे वेतनमान में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा। जो राजस्थान को एक नई दिशा प्रदान करेगी, महंगाई भत्ते बढ़ाए जाने को लेकर शुक्रवार को इस पर हरी झंडी दी गई है। जिसमें दिया कुमारी ने भी आदेश जारी करते हुए कहा था कि 1 जनवरी 2025 से इसमें बढ़ोतरी को प्रभावी किया जाएगा।

महंगाई में इतने प्रतिशत बढ़ोतरी

इसको लेकर सब सोच में होंगे कि महंगाई भत्ता सरकार के द्वारा कितना बढ़ाया गया है। तो इसमें जो कर्मचारी पांचवें वेतनमान में आते हैं, उनका महंगाई भत्ता 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया गया है। इसके बाद छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246 प्रतिशत से 252 प्रतिशत कर दिया गया है। 

इस घोषणा से राजस्थान में हजारों कर्मचारियों और पेंशनर्स में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस खुशी का कारण यह भी है कि सभी कर्मचारियों द्वारा महंगाई भत्ता को लेकर लगातार मांग की जा रही थी। जिस पर अब जाकर संशोधन किया गया है।

इसे भी पढ़े:- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: बेटियों के सशक्तिकरण की नई पहल, लाडो प्रोत्साहन योजना राशि बढ़कर हुई 1.5 लाख 

5379487