Rajasthan Accident: राजस्थान के बालोतरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बालोतरा के सिणधरी थाना के सडा गांव में मेगा हाइव पर बीती रात करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ है। इस सड़क एक्सीडेंट में एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो को भिड़ंत हो गई। टक्कर होते ही स्कॉर्पियो में आग लग गई और इस हादसे में 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। बताते चलें कि स्कॉर्पियो में 5 दोस्त सवार थे, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है, उसका इलाज चल रहा है। 

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि सभी 5 दोस्त देर रात कुछ काम से बाहर गए हुए थे। जब वह वापस घर लौट रहे थे, तभी घर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर यह एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट होते ही स्कॉर्पियो धू-धू कर जलने लगा। इससे हाईवे पर घंटों तक जाम भी लगा रहा। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में धूड़सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मोहनसिंह, दीपसिंह के 20 वर्षीय पुत्र शम्भूसिंह, लुम्बाराम के 22 वर्षीय पुत्र पांचाराम और सांपाराम के 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश शामिल है। इसके अलावा स्कॉर्पियो ड्राइवर दिलीप सिंह हादसे में बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज चल रहा है। 

राजस्थान में हाल की बड़ी घटनाएं 

 राजस्थान में हाल के दिनों में एक से एक बड़ी घटनाएं देखने को मिली है। पहले जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे के लिए हॉस्पिटल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया। इसके बाद जयपुर-अजमेर हाईवे पर 300 LPG गैस से भरे सिलेंडर में आग लग गई, जिसमें 200 सिलेंडर पटाखे के तरह फटे थे, इसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी, जबकि 5 ट्रक जलकर खाक हो गया था। इसके बाद जैसलमेर में ऐसी बस में आग लगने से 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। अब ये एक और हादसा हुआ, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।