Municipal Negligence:अलवर शहर में अवैध डेरियों का संचालन लगातार बढ़ रहा है। वही नगर निगम की लापरवाही के चलते हैं 10 से ज्यादा कॉलोनी और मोहल्ले में बिना अनुमति के डेरियां चल रही हैं, जिसमें पोर्श कॉलोनी भी शामिल हैं। ऐसे में शहर के निवासियों को गंदगी और दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डेरी संचालक मुनाफा कमा रहे हैं और लोगों को गंदगी से अस्थमा और एलर्जी की बीमारियां दे रहे हैं।
डेरी संचालक पर ₹5000 जुर्माना और मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे में डेरी संचालक पर ₹5000 जुर्माना और मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान है। घरों के बाहर सड़क या पार्क में भैंस और गायों को बांधा जाता है। वहीं भैंस और गाय सड़क पर चारा चरती हैं और सड़क पर गोबर और मूत्र त्याग करते हैं, जिससे गंदगी फैलती है। इतना ही नहीं वहीं लोग गोबर से सड़क पर उपला ताप रहे हैं, जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कत होती है।
लोगों को अस्थमा और एलर्जी होने का डर
वहीं इन इलाकों में रहने वाले लोग जिनके इम्यून सिस्टम कमजोर हैं, उन्हें गंभीर बीमारी होने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि भैंस और गाय के पब्लिक स्थलों पर मूत्र त्याग और गोबर करने से जो गंदगी फैलती है उसपर मक्खी मच्छर पैदा होते हैं। वहीं ऐसे में लोगों को अस्थमा और एलर्जी होने का डर रहता है।
यह भी पढ़ें- Alwar Mandi Update: अलवर में प्याज किसानों की बेबसी बढ़ी, सरकार से एमएसपी की सख्त मांग
इसके साथ ही आपको बता दें कि ऐसे मामलों में ₹5000 जुर्माना और मुकदमा दर्ज करवाने का प्रावधान है, लेकिन नगर निगम इस और ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं लोगों द्वारा कई बार शिकायत करवाने के बावजूद यह डेरी नहीं हटाई जा रही हैं।