Computer Engineer Farmer: खेती का नाम सुनकर अक्सर लोगों के दिमाग में आता है कि यह पेशा ऐसे लोगों के लिए है, जो पढ़े लिखे नहीं है या फिर जिसके पास कोई और अच्छे रोजगार के साधन नहीं है। लेकिन आज हम आपको राजस्थान के अलवर जिले के ऐसे कंप्यूटर इंजीनियर की कहानी सुनाने वाले हैं, जिन्होंने अपनी इंजीनियरिंग छोड़कर खेती करने का फैसला किया और आज वह एक सफल किसान बन चुके हैं। 

विदेशी गुलाब की खेती से हुआ अमीर

इस इंजीनियर ने खेती करने के लिए लाखों रुपए का पैकेज छोड़ दिया और डच रोज की खेती शुरू की और अब हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं। यह कहानी है कंप्यूटर इंजीनियर रहे अभिजात गुप्ता की, जो कि आज एक सफल किसान बन चुके हैं। हैरान करने वाली बात है कि अभिजात ने तकनीकी करियर का आकर्षक पैकेज छोड़कर खेती करने को अपना व्यवसाय बनाया और वह डच रोज अर्थात विदेशी गुलाब की खेती शुरू की, जिससे कि अब हर साल लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

नई तकनीक का इस्तेमाल कर की खेती

अपनी कठोर मेहनत ने वह ना  सिर्फ बाकी किसानों के लिए प्रेरणा बने हैं, बल्कि अपनी नवाचार से नई तकनीक के तहत खेती करने का सुझाव भी दिया है। सोचने वाली बात है कि आज के समय में अगर कोई युवा अच्छा पढ़ लिख जाता है, तो वह किसी बड़ी कंपनी में जॉब करने का सपना देखता है, लेकिन दूसरी तरफ अलवर के अभिजात गुप्ता है, जिन्होंने के इंजीनियरिंग की लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर खेती की। अभिजात ने साल 2020 में डच गुलाब की खेती शुरू की थी, शुरुआत में तो खूब मुश्किलें आई। लोगों ने उनके फैसले को गलत भी बताया, लेकिन उन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा रहा और आखिरकार वह एक सफल किसान है।