rajasthanone Logo
Ajmer Discom: अजमेर डिस्कॉम अपने पूरे नेटवर्क में बिजली आपूर्ति को बढ़ाने जा रहा है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Ajmer Discom: रबी सीजन के वक्त बिजली आपूर्ति की समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाए जा रहा है। अजमेर डिस्कॉम अपने पूरे नेटवर्क में बिजली आपूर्ति को बढ़ाने का एक प्लान बनाया है। दरअसल 1 नवंबर से फरवरी तक हर रोज कल 415 लाख अतिरिक्त बिजली यूनिट की आपूर्ति की जाएगी। इसका उद्देश्य डिस्कॉम से जुड़े 14 जिलों के 64 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को स्थिर बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करना है। 

स्थिर रबी सीजन के लिए बिजली आपूर्ति में वृद्धि

आपको बता दें कि नवंबर से फरवरी तक बिजली आपूर्ति पढ़कर 3831 लाख यूनिट हर रोज हो जाएगी। पिछले साल यह 3416 लाख यूनिट प्रतिदिन थी। आपको बता दें कि इस वृद्धि को बढ़ती बिजली मांग से निपटने के लिए किया गया है। 

आपूर्ति व्यवस्था को खास कृषि उपभोक्ताओं के लिए मजबूत किया जा रहा है। अकेले सीकर में ही 85000 कृषि कनेक्शन है। साथ ही 5 लाख से ज्यादा घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ता है। आपको बता दें कि रबी के मौसम में भूजल आधारित सिंचाई आवश्यकताओं की वजह से बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस वजह से बार-बार अघोषित बिजली कटौती, कम वोल्टेज की समस्या और पानी के पंप जैसे उपकरणों को काफी ज्यादा नुकसान होता है। 

रणनीतिक मासिक आपूर्ति लक्ष्य 

  • नवंबर: 903 लाख यूनिट प्रतिदिन 
  • दिसंबर: 982 लाख यूनिट प्रतिदिन
  • जनवरी: 985 लाख यूनिट प्रतिदिन 
  • फरवरी: 861 लाख यूनिट प्रतिदिन 

इसके ठीक विपरीत पिछले साल आपूर्ति के आंकड़े काफी कम थे जो इस साल बिजली की कमी को रोकने के लिए किए गए सक्रिय प्रयासों को दर्शाता है।

कृषि आपूर्ति स्थिरता पर ध्यान 

इस बढ़ी हुई आपूर्ति का एक मुख्य उद्देश्य कृषि बिजली उपयोग में व्यवधान को रोकना है। इस योजना से यह सुनिश्चित होता है की महत्वपूर्ण रबी मौसम के दौरान किसानों को हर रोज कम से कम 6 घंटे निरंतर आपूर्ति मिले।

ये भी पढ़ें:- भजनलाल सरकार को पीएम का तोहफा: दिए 1121 करोड़ रुपये, शहरी क्षेत्र और शिक्षा के विकास पर होंगे खर्च

5379487