Rajasthan News: भिवाड़ी में ACB (एंटी-करप्शन ब्यूरो) चौकी ने मंगलवार को भिवाड़ी, खैरथल तिजारा जिले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले डेटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू को एक पुराना पैन कार्ड डीएक्टिवेट करने के लिए 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ACB फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है।
5,000 रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप
19 दिसंबर को भिवाड़ी में ACB चौकी को एक शिकायत मिली जिसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता के पास दो पैन कार्ड थे। शिकायतकर्ता ने पुराना पैन कार्ड डीएक्टिवेट कराने के लिए भिवाड़ी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आवेदन दिया था।
आरोप था कि कर्मचारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू, पुराना पैन कार्ड डीएक्टिवेट करने के लिए 5,000 रुपये की रिश्वत मांगकर शिकायतकर्ता को परेशान कर रहा था। शिकायत की जांच की गई और वह सच पाई गई।
ACB ने सोनू को रंगे हाथों पकड़ा
मंगलवार को भिवाड़ी में ACB चौकी के इंचार्ज, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस TLO परमेश्वर लाल ने एक ट्रैप ऑपरेशन किया और आरोपी सुभाष चंद उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
उसे शिकायतकर्ता से 4,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। ACB ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच भी कर रही है।
यह भी पढ़ें- Panchayat Body Elections: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, प्रचार के लिए इन वाहनों के इस्तेमाल पर लगाई रोक