Rajasthan Electricity Corporation: राजस्थान के भिवाड़ी जिले में विद्युत निगम की ओर से शहर में बिजली तंत्र को मजबूत करने के लिए 33/11 केवी के छह फीडर निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है। 

18 करोड़ में होगा निर्माण 

बता दें कि यह सभी फीडर लगभग 18 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे। भिवाड़ी में बनने जा रहे छह फीडर खुर्द, रिलेक्सो चौक, हरचंदपुर, घटाल, अजंता चौक, नीलम चौक पर स्थापित किए जाएंगे। 

25 जुलाई तक होगा टेंडर ओपन 

इन सभी फीडरों का टेंडर ओपन 25 जुलाई तक किया जाएगा। साथ ही संबंधित फर्म वर्क ऑर्डर जारी कर अगस्त में निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 33/11 केवी के छह फीडर निर्माण होने पर सभी फीडर अलग-अलग हो जाएंगे। 

ये भी पढ़ें:- CGD Policy Rajasthan: राज्य के छोटे शहरों व नगरों में विकसित होंगे पीएनजी-सीएनजी नेटवर्क, अब आमजन तक पहुंचेंगी प्राकृतिक गैस

नए कनेक्शन जारी करने में होगी आसानी 

गर्मी के दिनों अक्सर उपभोक्ताओं को लोड शेडिंग, शार्ट सर्किट व ट्रिपिंग जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। इसके लिए शहर में 6 नए फीडरों का निर्माण किया जाएगा। इससे उचित वोल्टेज मिलेगा व नए कनेक्शन भी जारी करने में आसानी होगी। 

चोरी रोकने में मिलेगी मदद 

साथ ही फीडर के छोटे होने से विद्युत निगम को बिजली चोरी रोकने में भी मदद मिलेगी। सभी फीडर पर दो हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े होंगे। 

जिले में मौजूद है 135 फीडर 

33/11 केवी छह फीडरों के निर्माण होने पर शहर के कुल 44 हजार उपभोक्ताओं में से लगभग 13 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। जिसमें से 12 हजार घरेलू व कमर्शियल तथा 900 इंडस्ट्री के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि भिवाड़ी में कुल 44 हजार विद्युत कनेक्शन है, जिसमें से घरेलू 32 हजार, कमर्शियल 8 हजार, इंडस्ट्री के 4500 बिजली कनेक्शन है। 

अभी भिवाड़ी में 11 केवी के 100 व 33 केवी के 45 फीडर संचालित है। इस संबंध में खैरथल तिजारा के जेवीवीएनएल के एसई जेपी बैरवा ने बताया कि 33/11 केवी छह फीडरों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया कर दी गई है। 25 जुलाई तक टेंडर ओपन तर दिए जाएंगे। अगस्त में यह निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।