Satellite Township: राजधानी जयपुर के आसपास स्थित कस्बों को भजनलाल सरकार ने एक सेटेलाइट टाउन में विकसित करने की योजना को धरातल पर उतारना आरंभ कर दिया है। सरकार की यह योजना राजधानी क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर जैसी नोएडा तथा गुड़गांव की तर्ज पर सेटेलाइट सिटी विकसित की जाएगी, जिसमें गुजरात की गिफ्ट सिटी तथा हैदराबाद की आईटी एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सिटी (HITEC) जैसी सुविधाओं तथा आधारभूत ढांचे को तैयार करेगी। भजनलाल सरकार इस सेटेलाइट सिटी के माध्यम से बेंगलुरु तथा हैदराबाद की तरह राजस्थान का भी आधुनिक ग्रोथ इंजन बनाना चाहती है। ताकि राजस्थान पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था के साथ ही औद्योगिक अर्थव्यवस्था में परिवर्तित हो जाए।  

इन कस्बों की चमकेगी किस्मत

राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के सरकार की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम राजधानी जयपुर के आसपास के कस्बों जैसे कोटपूतली, बस्सी, चौमू, बगरू, चाकसू तथा जोबनेर को सैटेलाइट टाउन के रूप में विकसित करने के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी के साथ संपर्क में हैं। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के अनुसार इस योजना का जमीनी व्यवहार्यता अध्ययन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक बार अंतिम रूप से स्थान का चयन हो जाए। उसके बाद उस कस्बे की कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु मेट्रो रेल का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा।

जानें क्यों पड़ी सेटेलाइट सिटी की आवश्यकता

राज्य सरकार का मानना है कि बढ़ती जनसंख्या के चलते राजधानी जयपुर के संसाधनों पर दवाब बढ़ता ही जा रहा है। इस दबाव को कम करने के लिए एक सुव्यवस्थित सेटेलाइट टाउन बनाने की योजना बनाई गई है, जिससे रोजगार के लिए लगातार मेट्रो सिटी की ओर आ रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, परिवहन, शिक्षा तथा शॉपिंग माल वाली आधुनिक जीवन शैली प्रदान की जा सके।  योजनाकारों का ऐसा मानना है कि संबंधित कस्बों में संपत्तियों की कीमत अभी कम है, तो परियोजना के लिए सरकार को जमीन का अधिग्रहण सस्ता पड़ेगा।

अन्य कस्बों की भी बदल जाएगी किस्मत

राजस्थान सरकार की यदि यह योजना सफल होती है तो आगे चलकर अन्य कस्बों जैसे फुलेरा, श्रीमाधोपुर, रींगस, खाटू श्याम जी, बिलाड़ा, पीपाड़ शहर,साटन, बालेसर, सोजत, पुष्कर, सांचौर, किशनगढ़ तथा बांदीकुई की तरह कई अन्य कस्बों को भी विकसित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Indian Railway: राजस्थान में रेलवे बिछाएगी 260 किमी नई रेलवे लाइन, देश की सुरक्षा सहित इन जिलों के लोगों का सफर होगा आसान