Rajasthan SIR Process: महीनों की मेहनत के बाद राजस्थान में विशेष ग्रहण पुनरीक्षण के तहत फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कल यानी गुरुवार को ही इस प्रक्रिया को पूरी कर ली गई और अब फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। बता दें कि राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में भी एस ए आर की प्रक्रिया जारी है, जो अगले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाली है।
इस कड़ी में राजस्थान में यह प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है और अब लोगों को इंतजार है कि कब फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें यह सामने आएगा कि कितने फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं और कितने पात्र मतदाताओं के नाम इस सूची में जोड़े गए हैं।
16 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट मतदाता सूची
बताते चलें कि आगामी 16 दिसंबर को मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने बताया कि गुजरात और तमिलनाडु में SIR के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 14 दिसंबर तक जारी रहेगी, जबकि इसका ड्राफ्ट 19 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और अंडमान व निकोबार में 18 दिसंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे, जबकि इसकी ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी।
97 फ़ीसदी मैपिंग का काम हुआ पूरा
बूथ लेवल अधिकारियों ने सभी नए मतदाताओं को फॉर्म भरा कर ऑनलाइन जमा करने के लिए कहा है। इन सभी मतदाताओं को फरवरी में होने वाली लिस्टिंग में शामिल किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयोग नवीन महाजन ने राजस्थान में एसएआर की सफलता को लेकर तारीफ की है और कहा बूथ लेवल अधिकारियों और तमाम संबंधित अधिकारियों की मेहनत के कारण 6 दिसंबर तक राजस्थान में 97 फ़ीसदी से अधिक मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ तीन फ़ीसदी मतदाताओं को ही आपत्ति दस्तावेज जमा करने होंगे।









