rajasthanone Logo
BJP MLA Heart Attack: राजस्थान के बीजेपी विधायक को हार्ट अटैक आया है। बुधवार देर रात उसे जयपुर रेफर किया गया। फिलहाल वह सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती हैं। 

BJP MLA Heart Attack: राजस्थान में एक बीजेपी विधायक को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आ रही है। दिन भर दौरा करने के बाद बीजेपी विधायक को अटैक आया, जिसके बाद उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ती देख विधायक को सीधा जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया। यह मामला भरतपुर जिले की है, जहां बीती रात वैर विधायक बहादुर सिंह कोली की तबीयत बिगड़ गई।

उसे अचानक सीने में दर्द और सांस की तकलीफ पर समर्थकों ने उन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती रही। इसके बाद उसे फौरन जयपुर भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में डॉक्टर ने यह मामला हार्ट अटैक का बताया है। 

दिनभर कार्यकर्ताओं से की थी मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयपुर के अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम विधायक की स्थिति पर निगरानी रखी है और लगातार ट्रीटमेंट चल रहा है। बताया जा रहा है कि विधायक कोली पूरे दिन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और लोगों से मुलाकात करते रहे। अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जब वह रात में अपने घर लौटे, तभी उसके सीने में दर्द शुरू हो गया।

घर वाले भी घबरा गए कि अचानक उन्हें क्या हो गया। आनन फानन में विधायक को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया। आरबीएम अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेंद्र भदौरिया ने बताया कि विधायक में हार्ट संबंधी समस्या देखने को मिली।

2 बार सांसद रह चुके हैं कोली

गौरतलब है कि बहादुर सिंह कोली भरतपुर के वैर से विधायक हैं। वह लोकल राजनीति में मजबूत चेहरा माने जाते हैं। इससे पहले भी कोली 2 बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2 बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। वर्तमान में उन्होंने 2023 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। बताते चलें कि बहादुर सिंह नदबई के कबई गांव के रहने वाले हैं। 

5379487