Rajasthan Congress: कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में राजस्थान के 45 जिलों में नए जिला अध्यक्षों का ऐलान किया। इसके बाद से ही राजनीति तेज हो गई है। पार्टी ने राजस्थान के बाकी बचे 5 जिलों में अभी तक जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं की है, क्योंकि इन जिलों में फाइनल नाम पर मुहर नहीं लग सका है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली में इन सभी 45 जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग देने वाले हैं। चलिए बताते हैं क्या है पूरी खबर।
राहुल गांधी दिल्ली में देंगे ट्रेनिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका ऐलान राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की है। उन्होंने कहा कि सभी 45 नए जिला अध्यक्षों की जल्द ही दिल्ली में ट्रेनिंग होने वाली है और 6 महीने के बाद सभी जिला अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इससे भी बड़ी बात है कि ट्रेनिंग खुद कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी देने वाले हैं।
12 वर्तमान MLA को बनाया जिलाध्यक्ष
डोटासरा ने आगे कहा कि 45 जिलों में जिला अध्यक्षों की चयन की प्रक्रिया को पूरी तरीके से प्रदर्शित के साथ पूरी की गई और नेताओं की योग्यता के हिसाब से उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। इन 45 जिला अध्यक्षों में 12 जिला अध्यक्ष वर्तमान एमएलए को बनाए गए हैं, जबकि पांच जिला अध्यक्ष पूर्व एमएलए को बनाए गए हैं। इसके अलावा आठ अन्य नेताओं की वापसी की गई है।
गोविंद डोटासरा ने आगे अपने जिला अध्यक्षों को लेकर कहा कि 6 महीने के बाद होने वाली समीक्षा में अगर पदाधिकारी अपेक्षाओं पर खड़ा नहीं उतरता है, तो पार्टी हाई कमान उससे जिम्मेदारी वापस ले सकती है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस संगठन की नई तस्वीर, 40 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति से बदला सत्ता संतुलन