Rajasthan Politics: राजस्थान के चर्चित नेता नरेश मीणा एक बार फिर धरने पर उतरने जा रहे हैं। एसडीएम थप्पड़ कांड से सुर्खियां बटोरने वाले नेता नरेश मीणा देवली उनियारा के लोगों की समस्याओं को लेकर 30 जनवरी को एक बड़ी जनसभा करेंगे। यह जनसभा टोंक सवाई माधोपुर जिले किस सीमा पर स्थित सो पुलिस थाना क्षेत्र के कोटड़ी चौराहे पर प्रस्तावित होने वाला है और इसके लिए वह लगातार लोगों से संपर्क बना रहे हैं।
नरेश मीणा ने दी आंदोलन की चेतावनी
नरेश मीणा ने इसको लेकर जयपुर कूच का ऐलान भी कर दिया है और उन्होंने सरकार को यह चेतावनी भी दे दी है कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो जयपुर कूच होगा। नरेश मीणा की सभा व आंदोलन का ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गई है। गुरुवार को टोंक जिला प्रशासन नरेश मीरा को वार्ता के लिए बुलाया इसके बाद कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा से नरेश मीणा की लगभग 2 घंटे तक बातचीत हुई और बताया गया कि अब वार्ता सकारात्मक रहे।
अशोक चांदना को नरेश मीणा की चेतावनी
हालांकि नरेश मीरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बड़ी जनसभा होगी और सरकार स्तर की मांगों को नहीं माना गया तो सीधे जयपुर कूच की तैयारी होगी। मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने अशोक चांदना के खुद को रोजड़ा कहने वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि 2028 में हम बता देंगे कि हमारी ताकत क्या है।