Jhalawar School Collapsed: राजस्थान के झालावाड़ सरकारी स्कूल दुर्घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर हजारों प्रश्न तो खड़े कर दिए हैं, लेकिन इन हादसों के बाद सरकारों की पीड़ितों के प्रति संवेदनशीलता की भी अग्नि परीक्षा होती है। इस दिशा में कल हुए झालावाड़ स्कूल हादसे में राज्य की भजनलाल सरकार ने बिना समय गंवाए मृतक बच्चों के परिजनों के प्रति बड़ी घोषणा कर दी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस दुखद हादसे में अपने बच्चों को खोने वाले परिवार के किसी एक व्यक्ति को संविदा पर सरकारी नौकरी के साथ ही 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मदन दिलावर ने किए अहम ऐलान

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखते हुए ऐलान किया कि माननीय सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा दुर्घटना में पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दी जा रही है। जिसमें पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही एक परिजन को उपयुक्त रोजगार भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों की स्मृतियों को संजोये हेतु प्रस्तावित नवीन स्कूल भवन के कक्षों के नाम बच्चों के नाम पर रखे जाने का ऐलान भी किया है। उन्होंने ईश्वर से शोक संतृप्त परिवारों को दुख सहने की प्रार्थना भी की।

घायलों के उपचार हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिक्षा मंत्री दिलावर ने आगे लिख कहा कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल अन्य बच्चों से मिला तथा वहां बच्चों के उपचार के लिए चिकित्सकों तथा मेडिकल प्रशासन को बच्चों के समुचित तथा त्वरित उपचार करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं दूसरी ओर आज 7 बच्चों में से मृतक 6 बच्चों का अंतिम संस्कार पिपलौदी गांव में, तो 1 बच्चे का अंतिम संस्कार निकट के ही चांदपुरा भीलान में कर दिया गया। बता दें दुर्घटना पीड़ित सभी बच्चों की आयु 7-10 साल के मध्य है। जबकि गंभीर रूप से घायल 11 बच्चों का उपचार जारी है।


इसे भी पढ़ें-  Rajasthan Uttarlai Airport Upgrade: बाड़मेर में रणनीतिक महत्व के इस एयरपोर्ट का होगा विस्तार, जानें क्या है योजना