Rajasthan Government School: राजस्थान की माध्यमिक शिक्षा में वर्तमान सत्र से ही एक बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है। स्कूली सिलेबस को आधुनिक जरूरतों, विविधतापूर्ण शैक्षिक विकल्प के साथ ही अधिक प्रासंगिक बनाने हेतु बीकानेर स्थित निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के द्वारा कक्षा 11 में कुल 99 अतिरिक्त विषयों को संचालित करने की मंजूरी प्रदान की गई है। अपने आदेश में निदेशालय ने राजस्थान के कुल 84 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों को शामिल किया है। वर्तमान सत्र से ही इन विषयों का संचालन नियमित ढंग से शुरू हो जाएगा।

टोंक जिले को मिलेगा सीधा लाभ

राजस्थान की सरकार ने बजट सत्र 2025-26 के दौरान सदन के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा में निर्णायक परिवर्तन करने की घोषणा करते हुए कहा था कि योजना के तहत कुल 100 माध्यमिक विद्यालयों में नए विषयों को प्रारंभ किया जाएगा। राजस्थान सरकार के इस निर्णय का सीधा उद्देश्य छात्रों को आधुनिक युग की नई तकनीक जरूरतों के आधार पर तैयार करना है। इसी क्रम में राज्य के टोंक जिले के कुल 4 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रस्तावित नए शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें पीपलू, चैनपुरा, खारेड़ा तथा टोडारायसिंह प्रमुख हैं। बता दें अपने आदेश में निदेशालय बीकानेर के द्वारा यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया है कि विषयों का संचालन प्रारंभ करने से पूर्व संबंधित विद्यालय का नाम, ग्राम पंचायत तथा उसकी ग्राम समिति की पूरी जांच कर लें।

नए क्षेत्रों में उभरती संभावनाओं में बनाएंगे करियर

राजस्थान सरकार के इस बदलाव का सबसे बड़ा लाभ युवा छात्रों को मिलेगा। अब उन्हें अपनी मर्जी से इन विषयों का चयन करने की पूरी स्वतंत्रता होगी। छात्र मनचाहे क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को क्रियान्वयित कर सकेंगे। जो उनको अब पारंपरिक ढर्रे पर चली आ रही शैली से अलग हटकर आधुनिक जरूरतों के हिसाब से तैयार होने को प्रोत्साहित करेगा। बता दें इन विषयों में जहां कला संकाय में राजनीतिक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भूगोल, पर्यावरण, भूविज्ञान, सामाजिक भूगोल, अर्थशास्त्र तो विज्ञान संकाय में गणित के साथ ही वाणिज्य संकाय में भी उच्च शिक्षा हेतु मजबूत आधार छात्रों को प्रदान करेगा।

ये भी पढें- Atal Path Scheme: ग्रामीण विकास की नई गाथा लिखेगी राजस्थान सरकार की ये योजना, इन 14 विधानसभाओं से होगी निर्माण की शुरुआत