Rajasthan Congress: कांग्रेस की 50 में से 45 जिला अध्यक्षों की घोषणा दिल्ली एआईसीसी ऑफिस ने दो दिन पहले की। वहीं केंद्रीय वार रूम में की गई 4 स्तर के फिल्टर के बाद आई सूची में 30 पद पहले से ताकतवर और पावर में रहे कांग्रेसी नेताओं के परिवारों को दिए गए। वहीं दूसरी तरफ जोधपुर में एक अल्पसंख्यक नेता ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नए चेहरे की जगह पहले से सत्ता के इर्द गिर्द रहे नेताओं ने बाजी मारी है। 45 में से 15 जिलाध्यक्ष पुराने सियासी परिवारों से,12वर्तमान विधायक, 7 पूर्व विधायक साथ और पूर्व मंत्री हैं। 3 विधायक टिकट पर हारे प्रत्याशी हैं। नए को एक तिहाई जिलों में जगह मिली है।
एक व्यक्ति एक पद की परंपरा टूट चुकी है
वहीं चूरू के मनोज मेघवाल विधायक है और उनके पिता मास्टर भंवरलाल पूर्व में मंत्री रहे हैं। झुंझुनू की रीटा चौधरी विधायक हैं और उनके पिता राम नारायण चौधरी नेता प्रतिपक्ष रहे। रघुवीर मीणा कांग्रेस वर्किंग कमेटी में राहुल गांधी के साथ मेंबर रह चुके हैं। हनुमानगढ़ के मनीष मक्कासर पूर्व सांसद और वरिष्ठ कामरेड रहे श्योपत सिंह के पुत्र हैं। डीग के राजीव सिंह पूर्व वरिष्ठ कांग्रेसी हरिसिंह कुम्हेर के बेटे। डूंगरपुर के अध्यक्ष बनाए गए गणेश घोगरा के पास तीन पद हो गए हैं। एक व्यक्ति एक पद की परंपरा पूरी तरह टूट चुकी है। घोगरा जिला अध्यक्ष, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress: राहुल गांधी देंगे सभी 45 जिलाध्यक्षों को ट्रेनिंग, 6 महीने बाद की जाएगी समीक्षा
आपको बता दें कि 15 नेता ऐसे हैं जिनके पास दो दो पद हैं। अजमेर के राजकुमार जयपाल के पिता जसराज जयपाल पूर्व विधायक जैसलमेर के अमरदिन फकीर के भाई साले मोहम्मद मंत्री, श्रीगंगानगर के रुपिंदर कुन्नूर के पिता गुरमीत सिंह कुन्नर पूर्व विधायक, उदयपुर के रघुवीर मीणा पहले सांसद और विधायक रह चुके हैं। जोधपुर ग्रामीण की गीता बबरवड़ वरिष्ठ कांग्रेसी नरपतराम बरवड़ की बेटी हैं। जयपुर ग्रामीण वेस्ट के विद्याधर चौधरी के पिता डॉ हरिसिंह पूर्व
जयपुर ग्रामीण वेस्ट के विद्याधर चौधरी के पिता डॉ हरिसिंह पूर्व मंत्री और सांसद रहे। भरतपुर के अध्यक्ष दिनेश सूप और पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह सूप के पुत्रहैं, कोटा की राखी गौतम दो बार विधानसभा प्रत्याशी रहीं। अलवर के प्रकाश गंगावत वरिष्ठ कांग्रेसी परिवार से हैं। रामलाल जाट पूर्व मंत्री रहे। रमिला मेघवाल जालौर से प्रत्याशी रहे। इंदिरा मीणा, करौली के घनश्याम मेहर, जाकिर हुसैन विधायक हैं। इंद्रराज गुर्जर विधायक रह चुके हैं।