Rajasthan Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 10 जनवरी को पिछले 3 महीने में दूसरी बार राजस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 10,000 नव नियुक्त कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र बांटे।

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब युवाओं को बिना सिफारिश और बिना खर्चे के नौकरी मिल रही है। पहले की सरकार में है सारा पेपर लीक हो जाया करते थे, लेकिन भजनलाल के सरकार ने पेपर लिख से प्रदेश को निजात दिलाई है। 

अब सिफारिश पर नहीं योग्यता पर मिलती है नौकरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह ने आगे कहा कि अब पारदर्शी तरीके से लोक सेवकों की भर्ती हो रही है। इससे कोई भी प्रदेश आगे बढ़ सकता है। हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता रखते हुए भ्रष्टाचार को खत्म किया और योग्यता के आधार पर बिना सिफारिश और बिना खर्चे के युवाओं को नौकरी दे रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री ने आगे कहा अच्छी कानून व्यवस्था ही प्रदेश में विकास ला सकती है, इसलिए कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना चाहिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान को पूरे देश में निवेश का अग्रणी राज्य बनाया है और इसका परिणाम है कि आज देशभर के निवेशक राजस्थान की ओर आ रहे हैं। 

2500 महिला कांस्टेबल भी शामिल

अमित शाह ने जिन चयनित कांस्टेबल को नियुक्ति पत्र बांटे उन्हें बधाई देते हुए कहा कि जिन युवाओं को आज वर्दी मिली है, वह स्थिति के साथ पूरा ध्यान अपने प्रशिक्षण पर लगे। जनता की सेवा सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सुरक्षित राजस्थान का संकल्प लें। बता दें कि इन 10,000 नव चयनित कांस्टेबल में 2500 से ज्यादा महिलाएं हैं और इस पर भी अमित शाह ने प्रसन्नता व्यक्त की।

अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान से सीमा लगने के कारण। ऐसे में एक पारदर्शी तरीके से सरकार चलाने पर इसका क्या बेहतर अंजाम निकाल कर आ सकता है यह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने करके दिखाया है।