BJP Constitution Pride Campaign: राजस्थान के जयपुर में भाजपा का ‘संविधान गौरव अभियान’ कल यानी 11 जनवरी 2025 से शुरू हो गया। 25 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के माध्यम से भाजपा कांग्रेस के साथ विपक्ष के उस दुष्प्रचार की हवा निकाल रही है। जिसमें वह भाजपा को संविधान के साथ ही दलित विरोधी बताने का प्रयास कर रही है।

राजस्थान भाजपा एक पखवाड़े तक राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग मंचों से दलितों और बाबा साहब के सम्मान में किए गए अपने कामों लोगों के सामने ले जाएगी। जयपुर में हुई आज की सभा में प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ ही अभियान के संयोजक गोरधन वर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया।

कैसी होगी ‘संविधान गौरव अभियान’ की रूपरेखा

राजस्थान भाजपा ने जयपुर से आज अभियान की शुरुआत कर दी। इस अवसर पर अभियान के संयोजक गोरधन वर्मा ने बताया कि 11-25 जनवरी तक एक पखवाड़े चलने वाले इस ‘संविधान गौरव अभियान’ के अंतर्गत बूथ और मंडल स्तर के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसको लेकर प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की समितियों का गठन किया जा चुका है।

संगोष्ठी, सेमिनार, सभा और प्रतियोगिताओं के साथ 50 छोटे बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा दलितों के लिए लागू की गई अपनी कल्याणकारी योजनाओं के साथ बाबा साहब के पंचतीर्थों के विकास सहित अन्य सभी जानकारी को सामने रखेगी। हम बताएंगे कि कांग्रेस ने कब-कब बाबा साहब और उनके लिखे संविधान को कैसे अपमानित किया।

दिग्गजों ने निकाली कांग्रेस की हवा

‘संविधान गौरव अभियान’ की शुरुआत कर राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के साथ ही विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान के नाम पर दोनों भाजपा के खिलाफ झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जबकि झूठ अधिक दिनों तक नहीं टिकता और कांग्रेसी झूठ बेनकाब हो चुका है। प्रदेश भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने संबोधन में संविधान सभा की अंतिम बैठक में बाबा साहब के द्वारा कही बातों को दोहराया।

उन्होंने इंदिरा गांधी की तानाशाही को भी याद कराया। अभियान के संयोजक गोरधन वर्मा ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष हमारे खिलाफ भ्रम फैला रहे हैं कि हम संविधान का सम्मान नहीं करते, जबकि वो याद करें कि पीएम मोदी जब पहली बार संसद पहुंचे तो कैसे सीढ़ियों को प्रणाम कर अंदर जाकर संविधान को सिर माथे से लगाया था।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Refinery Project: राजस्थान की राजनीति गरमाई, कांग्रेस को लेकर सीएम भजनलाल ने कह दी बड़ी बात