CM Bhajan Lal Declared Insurance Cover for Electrical Employees:  राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज 22 अप्रैल 2025 को अपने सीएम आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के समस्त 57 हजार विद्युत कर्मियों के लिए एक बड़ा तोहफा दे दिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के सभी विद्युत निगमों तथा भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मध्य एक एमओयू पर हस्ताक्षर करा दिए। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने विद्युत कर्मियों के लिए 1 करोड़ रुपए तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना देने की घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार अपने कर्मचारियों को सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह संवेदनशील तथा प्रतिबद्ध है।

इनको मिलेंगे बीमा लाभ

सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी विषम परिस्थितियों में रहकर काम करते हैं, चाहे तपती गर्मी हो या कड़कड़ाती सर्दी हो। ऐसे में उनको सामाजिक तथा आर्थिक सुरक्षा देना हमारी सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस बीमा योजना के अंतर्गत जयपुर, जोधपुर तथा अजमेर विद्युत वितरण कंपनियों के साथ ही राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम तथा उत्पादन निगमों में कार्यरत सभी कर्मियों को बीमा कवर का लाभ मिलेगा। इस बीमा के तहत किसी विद्युत कर्मी को (मृत्यु अथवा स्थाई निशक्तता की स्थिति में) 1 करोड़ रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाएगा। आंशिक निशक्तता में 80 लाख रुपए का बीमा कबर तथा सामूहिक सावधि जीवन बीमा तथा अन्य आर्थिक सुविधाओं को प्रदान किया जाएगा।

एप को किया लांच

इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने 2 एप्स को लांच किया, जिसमें एक जेईएन साइट वेरिफिकेशन एवं एस्टीमेशन एप तथा दूसरी सब स्टेशन मॉनीटरिंग एप का लांच किया। राजस्थान सरकार का उद्देश्य इन एप के माध्यम से उपभोक्ताओं को पारदर्शी ढंग से सेवाओं को प्रदान करना है। इनमें सब स्टेशन मॉनीटरिंग एप के माध्यम से 33/11 जीएसएस पर नजर रखना तथा स्टॉक सामग्री की उपलब्धता का आंकलन करना है। सरकार का यह कदम पीएम मोदी की डिजिटल भारत के संकल्प की दिशा में उठाया गया कदम है।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना 2025-26: राजस्थान की भजनलाल सरकार की लागू, जानें कौन ले सकता है लाभ