Winter Dry Skin Care Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही हमारी बॉडी में कई समस्याएं होने लगती हैं। खासकर पैरों और हाथों में इसका ज्यादा असर देखने को मिलता है। हवा में कम नमी और ठंडी हवाएं स्किन की नमी छीन लेती हैं। इसका असर होता है कि स्किन ड्राई और बेजान नजर आने लगती हैं। ड्राई स्किन वालों में यह समस्या काफी अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में इस मौसम में त्वचा का अधिक ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। इसीलिए रात में सोने से पहले स्किन केयर सही से की जाए, तो यह हमारे बॉडी के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बॉडी की त्वचा में ग्लोइंग आती है। चलिए हम आपको बताते हैं, कि सोने से पहले क्या लगाना सही होगा...

बादाम का तेल लगाएं 

बादाम के तेल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो स्किन को पोषण देता है और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। रात में हल्के पानी से पहले अपना चेहरा अच्छी तरह से धो लें, उसके बाद इस तेल को लगाएं। बादाम का तेल लगाने के बाद पूरी आती से छोड़ दें और सुबह फेस वॉश कर लें। ऐसा करने से स्किन नरम और यंग दिखने लगेगी। ध्यान रखें, कि हमेशा रात में सोने से पहले ही इसका इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल लगाएं 

एलोवेरा का जेल भी हमारे ड्राई स्किन के लिए काफी असरदार माना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन ए, सी और आई पाया जाता है। यह स्किन को रिपेयर और हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल भी रात में चेहरा धोने के बाद ही करें, तो बेहतर होगा। गर्म पानी से पहले अपने चेहरे को धो लें और उसके बाद एलोवेरा जेल लगाएं। यह स्किन को सुकून देने का काम करता है। इसके अलावा मॉर्निंग में चेहरा खिला हुआ दिखाई पड़ता है।

ये भी पढ़िए- Winter Hacks: बिना हीटर के सूखेंगे कपड़े, कड़कड़ाती ठंड में अपनाएं एक जबरदस्त घरेलू उपाय

नारियल तेल लगाएं 

नारियल तेल को एक नेचुरल मॉइश्चराइचर है, जो स्किन की गहराई तक जाकर नमी को लॉक करता है। रात में सोने से पहले नारियल तेल लगाना चेहरे के साथ-साथ हाथ और पांव के लिए लाभदायक होता है। इसे हल्के हाथों से मसाज करें। यह त्वचा को मुलायम रखता है और बेजान स्किन को हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल भी रात में करना ही सही माना जाता है। 

शहद

शहद भी आपकी बेजान त्वचा में जान फूंक सकता है। इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं। फेस पर पतली परत में शहद लगाकर 15 मिनट तक रखें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह ड्राई स्किन में जान डाल देगा और चेहरे पर निखार आएगी। ठंड में आपके लिए यह बेहद गुणकारी साबित हो सकता है।

ये भी पढ़िए- Winter Care: सर्दियों में उंगलियों की सूजन बनी आम समस्या, सही फुटवियर, गुनगुना पानी और मसाज से मिलेगी राहत