सर्दियों में ज्यादातर लोगों के बाल में रुखे हो जाते हैं। वहीं स्कैल्प में भी खुजली और फ्लेक्स आना बहुत आम बात हो जाती है।इसके पीछे का कारण ड्राई हवा और ठंड होती है। साथ ही ब्लड सर्कुलेशन की कमी की वजह से भी बालों में रूखापन और स्कैल्प में खुजली और फ्लेक्स की समस्या होने लगती है। सर्दियों में स्कैल्प से नेचुरल ऑयल और नमी कम होने लगती है। ऐसे में बाल भी कमजोर हो जाते हैं। आज हम आपको इस समस्या से बचने के अनोखे उपाय बताएंगे, जिसे अपना कर आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस समस्या से बचने के उपाय। 

नारियल का तेल करेगा समाधान

रात को सोने से पहले नारियल तेल से मसाज जरूर करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्कैल्प को पोषण मिलता है। जिससे रूखापन कम होता है। वहीं गर्म तेल से सिर की मालिश करना ज्यादा लाभदायक होता है।

एलोवेरा जेल होता है लाभकारी

एलोवेरा जेल बालों में लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है। वह आपके सिर पर जलन और खुजली की समस्या का समाधान करता है। साथ ही ड्राइनेस को कम करके बालों में नमी लाता है। इसके लिए आप ताजा एलोवेरा का पत्ता लें और इसके अंदर से जेल को निकाल लें। फिर आप बालों में जेल को 20 मिनट के लिए लगाएं।  तय समय के बाद गुनगुने पानी से धो लें इसे आप नियमित रूप से जरूर करें।

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: महंगे ट्रीटमेंट को कहें बाय-बाय,केवल ₹10 में करें घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर

नींबू का रस दिलाएगा निजात
नींबू के रस में विटामिन सी मौजूद होता है। यह बालों के जड़ों को मजबूत करता है। साथ ही शरीर से खुजली को कम करने का भी काम करता है। इसके लिए आप नींबू के रस को 10 से 15 मिनट के लिए स्कैल्प पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से सिर धो लें। ऐसा करने से आपकी सिर की खुजली दूर हो जाएगी।