Clothes Dry Hacks in Winter: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ने शुरू हो गई है और इसी के साथ कई तरह की परेशानियां भी आने लगी हैं। खासकर सर्दियों में कपड़ों को सुखाना एक बहुत बड़ा चैलेंज होता है। हवा में ज्यादा नमी और धूप नहीं निकलने के कारण कपड़ों को सुखाना कठिन काम होता है। ऐसे में हर बार हीटर या ड्रायर चलाना भी आसान नहीं है। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है, कि एक साधारण सी चीज भी आपके कपड़ो को चंद मिनट में अच्छी तरह से सूखा सकती है। चलिए हम आपको विंटर हैक्स के बारे में बताएंगे जिससे आपके गीले कपड़े आसानी से सूख जाएंगे।

नमक का प्रयोग होगा कारगर 

खाने में इस्तेमाल होने वाला नमक भी आपके गीले कपड़ों को आसानी से ड्राय सकता है। स्वाभाविक रूप से इसमें नमी को सूखने की क्षमता होती है। जब भी आप अपने कपड़ों को घर के अंदर सुखाते हैं, तो कमरे की हवा में मौजूद एक्स्ट्रा नमी प्रक्रिया को स्लो कर देती है। ऐसे में आप अपने कमरे में एक नमक का कटोरा रख सकते हैं, जो हवा से नमी खींचना शुरू कर देता है। नमी कम होने पर आपके कपड़े जल्द सूख जाएंगे। 

ये भी पढ़िए- Cleaning Hacks: बाथरूम की पुरानी बाल्टी को बनाएं नई जैसी चमकदार, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय

वेंटिलेशन का ध्यान रखना जरूरी 

अगर आप एक कटोरी में नमक भरकर अपने कमरे में रख रहे हैं, तो ध्यान रखें कि कमरे का वेंटिलेशन सही तरीके से होना जरूरी है। हवा आने-जाने के लिए वेंटिलेशन सही होना चाहिए। आप खिड़की को थोड़ा सा खोल कर रखें और पंखा हो सके, तो धीमी गति पर चला दें। ऐसा करने से सिर्फ आपके कपड़े ही नहीं सूखेंगे, बल्कि कमरे में फफूंदी की जमा होने का डर भी खत्म हो जाता है। विशेष तौर पर लिविंग रूम या ड्राइंग रूम में आप अपने कपड़े सुखा रहे हैं, तो कमरे के भीतर फ्रेश एयर का आना जरूरी है।

नमक की कटोरी किस दिशा में रखें?

अगर आप अपने कमरों में गीले कपड़ों को सुखाना चाहते हैं और उसके लिए कटोरी में नमक रखना चाहते हैं, तो कोने में उसे रखें। कुछ ही घंटे के भीतर आपको कुछ अलग महसूस होने लगेगा। ऐसा करने से आपका रूम कम सीलन वाला लगेगा और कपड़े भी जल्द से जल्द सूख जाएंगे। ठंड के दिनों में यह उपाय आपके लिए बेहद यूजफुल साबित हो सकता है।

ये भी पढ़िए- Cleaning Hacks: धोने के बाद काले कपड़ों पर दिखते हैं सफेद दाग, जानें उन्हें हटाने के ये असरदार ट्रिक