Plastic Side Effects: ज्यादातर भारतीय घरों में प्लास्टिक की बोतल का यूज किया जाता है, जो कि सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। हाल ही में शोध से पता चला है कि सिंगल यूज प्लास्टिकों से नैनोप्लास्टिक शरीर के अंदर मौजूद पेट की सेल्स में पहुंचता है, जो कि बहुत ही हानिकारक हो सकता है। इसके साथ ही रिसर्च में बताया गया है कि जूस, पानी, सॉफ्ट ड्रिंक जैसी चीज प्लास्टिक बोतलों में पीते हैं,उन्हें पेट से जुड़ी समस्या होने लगती है। लंबे समय तक नैनो प्लास्टिक के संपर्क में रहने से पेट की सेल्स और आंतें कमजोर हो जाती है। वहीं यह छोटे कण रेड ब्लड सेल्स में भी पहुंचते हैं, जो शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में लोगों को सूजन जैसी परेशानी होने लगती है।
आंतों को गंभीर नुकसान पहुंचता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक की बोतले गर्मी, धूप में भी रखी जाती है। जिस वजह से यह हल्की हल्की टूट जाती है। ऐसे में टूटी प्लास्टिक के कण बहुत छोटे होते हैं। यह आसानी से नहीं दिखते हैं। यह छोटे कण पानी में घुल जाते हैं, जो लिक्विड के जरिए पेट में चले जाते हैं और आंतों को गंभीर नुकसान पहुंचता है। कई बार तो यह कण इतनी बारीक होते हैं कि सांस के जरिए भी बॉडी के अंदर पहुंच जाते हैं और खून में घुलने लगते हैं। ऐसे में यह केवल पेट में नहीं बल्कि शरीर के और दूसरे अंगों को भी हानि पहुंचाते हैं।
यह भी पढ़ें- Healthy Habits: दांतों की समस्या से बचने के लिए अपनी रोजमर्रा की आदतों में करें ये जरूरी बदलाव
कई बार यह समस्या किडनी और लीवर तक भी पहुंच जाती है। ऐसे में इंसान के लिए यह परेशानी घातक भी साबित हो सकती है। अगर आप भी प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज से ही इन प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करना बंद कर दें।, नहीं तो आने वाले समय में आप गंभीर बीमारी के मरीज हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को सलाह है कि वह प्लास्टिक की बोतलों की जगह स्टील की बोतल का इस्तेमाल करें और प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचें।