rajasthanone Logo
Kitchen Hacks: आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे अजमाकर आप किचन की सफाई वाले कपड़े को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किचन के कपड़े को साफ करने का तरीका।

Kitchen Hacks: हर घर का बहुत ही खास हिस्सा होता है किचन। जहां सफाई का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। अगर हम किचन में साफ-सफाई कर ख्याल नहीं रखते हैं तो ऐसे में बीमार होने की संभावना ज्यादा हो जाती है। रसोई में खाना पकाते वक्त हर समय क्लीनिंग भी करनी पड़ती है। जिसके लिए कपड़े की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हर किचन में एक सफाई का कपड़ा मौजूद होता है। जिसे कुछ लोग साफी के नाम से भी जानते हैं। खाना पकाने के बाद किचन में कपड़े की मदद से स्लैब, टाइल्स और गैस जैसी चीजों को साफ किया जाता है, जिससे कपड़ा बहुत ज्यादा गंदा हो जाता है।

जानें किचन के कपड़े को साफ करने का तरीका

किचन की सफाई वाले कपड़े में चिकनाई जमा हो जाती है ऐसे में उसमें बदबू आने लगती है और इस कपड़ों से चिकनाई हटाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। साबुन से धोने के बावजूद भी कपड़े से चिकनाई नहीं साफ होती है। ऐसे में आज हम आपको बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे अजमाकर आप किचन की सफाई वाले कपड़े को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किचन के कपड़े को साफ करने का तरीका।

इन चीजों की मदद से करें कपड़ा साफ

किचन का गंदा कपड़ा साफ करने के लिए आपको सोडा वाटर, फिटकरी, नींबू के छिलके और गर्म पानी की जरूरत पड़ेगी। किचन की सफाई का कपड़ा साफ करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करके गैस बंद कर दें। उसके बाद इसमें आप फिटकरी को कूट कर डाल दें। अब इसमें नींबू के छिलके और सोडा वाटर डालकर अच्छे से मिला लें।

यह भी पढ़ें- Beauty Tips: महंगे ट्रीटमेंट को कहें बाय-बाय,केवल ₹10 में करें घुटनों और कोहनियों का कालापन दूर

इस तैयार घोल में आप किचन के कपड़े को भिगोकर रख दें। तकरीबन आधे घंटे तक कपड़ा इसमें रहने दें। फिर आप कपड़े को निकाल कर ब्रश की मदद से साफ करें। फिर आप साफ पानी से इसे धो लें। इसके बाद आप इसे सूखने के लिए डाल दें। कपड़ा सूख जाने के बाद आप देखेंगे कि यह एकदम नए जैसा हो जाएगा।

5379487