Kitchen Hacks: अक्सर ऐसा होता है कि किचन में खाना बनाते वक्त अचानक सिलेंडर से गैस खत्म हो जाती है। फिर ऐसे में फिर मुंह से यही निकलता है कि काश पहले से पता होता कि गैस कब खत्म होने वाली है। कई बार तो मेहमान घर में होते हैं और अचानक से गैस खत्म हो जाती है। फिर ऐसे में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बस यही ख्याल आता है कि पहले क्यों नहीं पता चला कि सिलेंडर में कितनी गैस है। अगर आप भी ऐसी समस्या का समाधान चाहते हैं तो ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है। आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है। तो आइए जानते हैं।

ऐसे पता करें सिलेंडर में कितनी गैस बची है

सिलेंडर में कितनी गैस बची है पता करने के लिए आप पहले एक साफ कपड़ा लें और इसे गीला करें। इसके बाद उसे आप सिलेंडर के चारों तरफ लपेट दें। इसे आप 5 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। फिर चेक करें कि सिलेंडर का कौन सा हिस्सा सूखा है और कौन सा हिस्सा काला है। इसका मतलब यह है कि जहां तक सिलेंडर सूखा होगा वहां तक गैस खत्म हो चुकी है और जो हिस्सा गीला है वहां तक अभी गैस बची हुई है।

यह भी पढ़ें- Shahnaz Husain Beauty Tips: अंडरआर्म्स को गोरा करने के लिए अपनाएं शहनाज हुसैन के ये जादुई टिप्स, बिना शर्मिंदगी के पहन सकेंगी स्लीवलेस कपड़े

क्या है इसके पीछे की साइंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइंस के हिसाब से सिलेंडर में एलपीजी गैस होती है जोकि ठंडी होती है। इस कारण कपड़ा गीला बना रहता है। वहीं जिस हिस्से में गैस नहीं होती है वहां का हिस्सा सूख जाता है। इसके साथ ही आप सिलेंडर के वजन से भी पता लगा सकते हैं कि सिलेंडर खाली है या अभी उसमें गैस बाकी है।