RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सभा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम 2025 के अंतर्गत मैथमेटिक्स, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पर्शियन गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट,डांस तथा साइकोलॉजी विषय की आंसर की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस संबंध में विस्तृत योजना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग के मुख्य परीक्षा आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन 16 से 20 दिसंबर 2025 तक किया गया था। अगर किसी भी कैंडिडेट को आंसर की पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 31 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बिना प्रमाण के या अपूर्ण आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा

आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के सीक्वेंस से ही भरें। मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आपत्ति प्रामाणिक पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही भरे।आपत्ति दर्ज करते समय मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमांक के अनुसार ही विवरण भरना होगा। साथ ही, अभ्यर्थियों को अपनी आपत्ति के समर्थन में प्रमाणिक पुस्तकों के प्रमाण अपलोड करना अनिवार्य होगा। बिना प्रमाण के या अपूर्ण आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

100 रुपये शुल्क निर्धारित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RPSC ने हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित किए हैं। अभ्यर्थी को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर Recruitment Portal के माध्यम से संबंधित परीक्षा के लिंक पर जाकर आपत्ति दर्ज करनी होगी।

इन बातों का रखें ध्यान

- आपत्तियां केवल एक बार ही दर्ज की जा सकेंगी

- अंतिम तिथि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा

- केवल परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की आपत्तियों पर ही विचार होगा

-सिर्फ ऑनलाइन भेजी गई आपत्तियां ही स्वीकार होंगी।