RITES Senior Technical Assistant Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली नवरत्न कंपनी RITES लिमिटेड ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। यह नौकरी उन अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है जो स्थायी करियर और अच्छी सैलरी के साथ सरकारी सुविधाएं पाना चाहते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार सीधे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। खास बात यह है कि आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है और अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं वो जल्दी फॉर्म भरें।

इतने पदों पर होगी बहाली 

आपको बता दें कि RITES में कुल 30 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां नौकरी करने के कर रखने वाले युवाओं को 23 अगस्त से पहले अप्लाई करना होगा। उम्मीदवारों का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

कैटेगरी वाइज पद 

जनरल कैटेगरी के लिए 15 पद है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए तीन पद, ओबीसी के लिए पांच पद, अनुसूचित जाति के लिए चार पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 3 पदों पर भर्ती की जाएगी। यहां अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।

आवेदन के लिए योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। AICTE/BTE। डिप्लोमा के साथ-साथ अभ्यर्थियों के पास 2 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए। जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए है। Ews, pwd SC और St के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। इन शुल्कों के ऊपर कुछ टैक्स भी लगेगा। इन पदों की सैलरी 29735 रुपए है।

यह भी पढ़ें...Railway Jobs For 10th Pass : 10वीं पास बनें रेलवे कर्मचारी, लाखों सैलरी और सरकारी सुविधाएं पाएं