Rajasthan VDO Recruitment 2025 : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। ग्राम विकास अधिकारी बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का सपना अब जल्द ही हकीकत में बदल सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी है। अब उम्मीदवारों को 25 जुलाई तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। उन उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर हो सकती है जो किसी कारणवश से फॉर्म नहीं भर पाए थे। भर्ती को लेकर युवाओं में पहले से ही खासा उत्साह है, और अब समय सीमा बढ़ने से और भी अधिक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठा सकेंगे। इसके पहले आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई थी। 

850 पदों के लिए होगी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस बार ग्राम विकास अधिकारी के लिए 850 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए अब तक चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 683 पद नॉन टीएसपी और 167 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं।

31 अगस्त को होगी परीक्षा 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा को कई पालियों में आयोजित किया जाएगा। नतीजों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। इससे सभी अभ्यर्थियों को समान अवसर मिलेगा, भले ही उन्होंने अलग-अलग पारी में परीक्षा दी हो।

जानें परीक्षा का पैटर्न 

परीक्षा का मोड ऑफलाइन आयोजित होगा। इसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल है। जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, ग्राम विकास से संबंधित विषय, पंचायती राज प्रणाली, गणित, हिंदी भाषा और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। 

यह भी पढ़ें...RPSC Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, एसआई और प्लाटून कमांडर के 1015 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, जानिए सभी शर्तें