Rajasthan Job Vacancy: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भजनलाल सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य वित्त आयोग ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिससे छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ गया है। आयोग ने कहा कि राजस्थान में जल्द ही सरकारी नौकरी के लिए 15-20 हजार वैकेंसी निकाली जाएगी। इससे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्र और जोरों-शोरों से प्रैक्टिस में लग गए हैं।
75 हजार छात्रों को मिली सरकारी नौकरी
गौरतलब है कि राज्य वित्त आयोग ने भजनलाल सरकार को लेकर यह भी कहा कि हमारी पहली सरकार है जिन्होंने सरकारी नौकरी के लिए कैलेंडर जारी किया है। इससे पहले राजस्थान में गहलोत सरकार में सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी तो छोड़िए जितने भी परीक्षा होते थे उसके पेपर लीक हो जाते थे। लेकिन अब भजनलाल की सरकार में छात्रों का सरकारी नौकरी पाने का सपना सच हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने अभी तक 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की है, जिससे छात्रों में काफी उत्साह है और जल्द ही हम 15-20 हजार वैकेंसी का ऐलान करने वाले हैं।
सीएम भजनलाल के साथ बैठक के बाद ऐलान
बताते चले कि राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने यह ऐलान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से एक मीटिंग के बाद की है। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जल्द ही टीचर, पुलिस सहित तमाम विभागों में 15-20 वैकेंसी निकाली जाएगी, जिससे छात्रों को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। अधिकांश छात्रों का यह सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी करें और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें। इस क्षेत्र में भजनलाल सरकार ने छात्रों की जरूरत को समझते हुए लगातार सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी निकल रहे हैं।