Rajasthan Jobs: अगर आप भी विद्यार्थी हैं और राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी आवश्यक होने वाला है। क्योंकि राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब विद्यार्थियों को एग्जाम सेंटर में ऐसे कपड़े होंगे, जिसे सिर्फ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इसलिए किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा देने से पहले आप या खबर जरुर पढ़ लें और उस गाइडलाइन को भी जान लें।
24 अक्तूबर 2025 से नियम प्रभावी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड को लेकर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है। यह नियम 24 अक्टूबर 2025 के बाद से प्रभावी हो गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए केंद्र पर सिर्फ निर्धारित ड्रेस कोड में ही प्रवेश दिया जाएगा और अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे परीक्षा देने से रोका जा सकता है। बताया जा रहा है कि शिक्षा बोर्ड ने यह कदम पेपर लीक और अनुचित साधनों के इस्तेमाल को रोकने के लिए उठाया है।
परीक्षा केंद्र में क्या पहन सकते हैं?
पुरुष अभ्यार्थी परीक्षा केंद्र में हाफ या फिर फुल शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता पजामा या फिर पैंट पहनकर जा सकते हैं। जबकि महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, शर्ट या कुर्ता, चुन्नी या साड़ी के अलावा ब्लाउज जो की हाफ या फुल पहन सकती हैं। बालों को लेकर बताया गया है कि बालों में साधारण रबर बैंड लगाने की सिर्फ अनुमति होगी। अगर मौसम ठंड का है, तो कोट, स्वेटर, फुल स्लीव की जर्सी पहनना होगा। जबकि इस दौरान इसका भी ध्यान रखना होगा कि उसमें कोई मेटल के बड़े बटन नहीं लगे हो और अगर जांच के दौरान जरूरत पड़ी तो अभ्यर्थियों से कपड़े निकालकर भी जांच किया जा सकता है।
सिख समुदाय के लोगों को छूट
इसके अलावा लड़कियों को कांच की पतली चूड़ियां पहनने की अनुमति दी गई है। जबकि स्लीपर की बात करें तो हवाई चप्पल, सैंडल या फिर छोटे जूते या मोजे पहन सकते हैं। जितने भी बड़े जूते होते हैं, उन्हें पहनकर एंट्री नहीं दी जाएगी। सिख अभ्यर्थियों को लेकर खासकर यह नियम है कि उन्हें कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक की सामग्रियां पहनने की अनुमति दी गई है। इस नियम में जो सबसे खास बात है कि अब जींस पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इन चीजों पर पूरी तरह पाबंदी
अगर कोई अभ्यार्थी जींस पहन कर आते हैं, तो उसे या तो एंट्री नहीं मिलेगी या फिर गहन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। इससे ज्यादा बेहतर है कि वह जींस पहनकर परीक्षा केंद्र में न पहुंचे। किसी भी कपड़ों पर बड़े बटन, मेटल बटन, ब्रोच या फिर फूल लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। अंगूठी, ब्रेसलेट, मोती, चूड़ियां, धूप का चश्मा, घड़ी, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, स्कार्फ, शॉल, टोपी, मफलर, मेटल चैन, टी ब्लेजर या साड़ी जैसे पहनने के समान पूरी पाबंदी रहेगी।