Trainee SI Suicide : राजस्थान में एसआई भर्ती हाईकोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के बाद ट्रेनी एसआई लगातार मानसिक अवसाद में चल रहे हैं। भरतपुर के निकट गांव सोखर में 2021 बेच के एक ट्रेनी एसआई ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या कर ली। जब मौके पर जाकर देखा तो एसआई एक झोपडी में रहता था और अपना एवं परिवार खर्च चलाता था। लेकिन ट्रेनी एसआई भर्ती रद्द होने की वजह से बेरोजगार हो गया और मानसिक रूप से ग्रसित हो गया। जिसने चलते उसने आत्म हत्या कर ली।
ट्रेनी एसआई के 2 बहन और एक भाई है। अब परिवार उसकी मौत के बाद बुरी तरह से टूट गया हैं। परिवार ने हनुमान बेनीवाल सहित कई बड़े नेताओं पर राजनीति करने और उसी राजनीति के चलते उसके भाई की मौत के लिए जिम्मेदार माने है। उनका कहना है कि उनका भाई कड़ी मेहनत करके नौकरी लगा था। लेकिन पेपर लीक के चलते कुछ आरोपी भी पकड़े गए उसके वाबजूद भी भर्ती रद्द कर दी गई। जिसकी वजह से उसका भाई परेशान हो गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से परिवार सदमे में है और अब परिवार का कौन खर्च चलाएगा।
यह भी पढ़ें...AI wonders: राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में फर्जीवाड़े पर लगाम, AI ने किया डमी अभ्यर्थियों का पर्दाफाश