Agniveer Bharti Rally: राजस्थान के युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि साल की दूसरी सेना भर्ती रैली सीकर के जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाली है। यह भर्ती रैली 25 तारीख को शुरू होगी। इस आयोजन में जयपुर, सीकर और डीडवाना-कुचामन जिलों के लगभग 10 हजार से ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगे।
इन पदों के लिए हो रही भर्ती
आपको बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा सामान्य प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली गई है। अब अग्नि वीर योजना के तहत यें विभिन्न पदों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। इन पदों में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्नि वीर क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और अग्नि वीर ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं। इस भर्ती रैली का आयोजन मुख्यालय भर्ती क्षेत्र राजस्थान, मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और सीकर जिला प्रशासन कर रहा है।
उम्मीदवारों के लिए सलाह
उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वें दलाल या फिर बिचौलियों के झांसे में न फंसे। इसी के साथ उन्हें यह भी सलाह दी गई है कि वह अपनी शैक्षिक दस्तावेज केवल अधिकृत भर्ती कर्मचारियों को ही सौंपें।
क्षेत्रीय और केंद्रीय श्रेणी की भर्ती
रैली के पहले 2 दिन क्षेत्रीय और केंद्रीय श्रेणी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया रहेगी। जैसे कि सिपाही फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, हवलदार शिक्षा (आईटी/साइबर, सूचना संचालन, भाषाविद्), हवलदार सर्वेक्षक स्वचालित मानचित्रकार, जूनियर कमीशन अधिकारी (खानपान और धार्मिक शिक्षक, जेसीओ)।
यह भी पढ़ें...Patwari Exam Instructions: पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर RSSB में जारी किए कड़े दिशा निर्देश, अभी जांच लें ये मुख्य बिंदु