Rajasthan Police Telecom Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस टेलीकम्युनिकेशन में 1,469 कांस्टेबल (जनरल/ड्राइवर) पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स की लिस्ट डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। यह भी बताया गया है कि सफल कैंडिडेट्स के लिए अगला स्टेज फिजिकल एफिशिएंसी एंड स्टैंडर्ड्स टेस्ट (PET/PST) होगा, जो दिसंबर से होगा।
फिजिकल टेस्ट दिसंबर में शुरू होंगे
पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के मेंबर, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, मनोज कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए फिजिकल एफिशिएंसी एंड स्टैंडर्ड्स टेस्ट (PET/PST) 1 से 7 दिसंबर, 2025 तक जयपुर में राजस्थान पुलिस एकेडमी में होगा। यह टेस्ट देने के लिए, एग्जाम सेंटर में एंट्री ई-एडमिट कार्ड के जरिए दी जाएगी।
ई-एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
प्रमोशन बोर्ड के मेंबर मनोज कुमार ने आगे बताया कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती PET/PST में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के ई-एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://recruitment2.rajasthan.gov.in और https://www.police.rajasthan.gov.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स को अपनी SSO ID का इस्तेमाल करके तुरंत अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेने चाहिए। इस एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट के PET/PST टेस्ट की तारीख, समय और जगह साफ-साफ लिखी होती है।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत हो तो कॉन्टैक्ट करें
अगर किसी कैंडिडेट को अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है, तो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसे कैंडिडेट्स मदद के लिए खुद पुलिस हेडक्वार्टर, रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड ऑफिस में आ सकते हैं। या आप अपनी प्रॉब्लम सॉल्व करवाने के लिए इस नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं: 0141-2821597।
यह एग्जाम 13 सितंबर, 2025 को हुआ था
राजस्थान पुलिस टेलीकॉम कांस्टेबल (जनरल/ड्राइवर) भर्ती के लिए लिखित एग्जाम 13 सितंबर, 2025 को हुआ था। इसमें 1,469 टेलीकॉम ऑपरेटर और ड्राइवर पद शामिल हैं, जिनके लिए PET/PST टेस्ट 1 से 7 दिसंबर, 2025 तक राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में होंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News : सांगानेर में तालाब भूमि को सूखा दिखाकर जमीन की किस्म बदली, कॉलोनी बसाने की तैयारी तेज