NABARD BMO Recruitment : कृषि और ग्रामीण विकास क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। नाबार्ड ने बैंक मेडिकल ऑफिसर (BMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नाबार्ड के इन पदों पर अधिकारी वर्ग की भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है जिसकी अंतिम तारीख 8 अगस्त है। योग्य अभ्यर्थी नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करने के बाद उपरोक्त आवेदन ऑफलाइन मोड पर ही स्वीकार किए जाएंगे। 

उम्मीदवार की पात्रता

इस पद के लिए आवेदक के पास भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने सामान्य चिकित्सा में PG डिग्री ली है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के लोगों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 70 वर्ष के सीनियर सिटीजन भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।

आवेदन शुल्क

नाबार्ड भर्ती के बीएमओ पद के इस आवेदन के लिए किसी भी अभ्यर्थी को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

नाबार्ड में बीएमओ पद के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे nabard.org पर जाकर विस्तृत अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समझें। सभी तरह की पड़ताल करने के बाद आवेदन फार्म के साथ मांगें गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करके दिए गए पते पर भेजें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपका फॉर्म अंतिम तिथि (8, अगस्त) से पहले निर्धारित पते पर पहुंच जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Jobs: राज्य में सहायक और कनिष्ठ अभियंता के पदों पर नियुक्ति शुरू, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन और शर्तें