BSF Recruitment 2025 : ऑपरेशन सिंदूर में सीमा सुरक्षा बल ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान बीएसएफ ने पाकिस्तान सीमा पर जबरदस्त निगरानी व सुरक्षा का कार्य करते हुए अन्य सुरक्षा बलों के लिए ढाल का काम किया। बीएसएफ के इस योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे और मजबूत बनाने के लिए 4000 नई भर्तियां करने का फैसला किया है। इन नवीन भर्तियों के बाद पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा और चाक चौबंद हो जाएगी।

वर्तमान में 2.18 लाख जवान

बीएसएफ में नई भर्तियां करने के पीछे सरकार का मकसद भारत पाक सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करना है। दरअसल पश्चिमी सीमा पर पाक की ओर से लगातार घुसपैठ होती रहती है। अभी बीएसएफ के पास लगभग 2 लाख से ज्यादा जवान तैनात हैं, जो देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में सबसे अहम भूमिका निभाते हैं। इन नई भर्तियों के बाद बीएसएफ और सशक्त होकर देश की सुरक्षा को मजबूती प्रदान करेगी। उपरोक्त भर्तियों के लिए कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल व तकनीकी पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं।

पहले से ही 15 हजार पदों के लिए तैयार की गई थी फाइल, अब 4000 और नई नियुक्तियां

गृह मंत्रालय ने बीएसएफ में 15 हजार नई नियुक्तियों के लिए वित्त मंत्रालय को पहले ही फाइल भेज दिया था और ये काम अभी भी पेंडिंग पड़ा हुआ था। जैसा कि सभी जानते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर में सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात बॉर्डर तक अन्य सेनाओं के साथ जबरदस्त तालमेल करके पाकिस्तान को पीछे धकेलते हुए शानदार भूमिका निभाई। इसे देखते हुए अब वित्त मंत्रालय ने 4 हजार और नई नियुक्तियों के लिए हरी झंडी दिखा दी है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन भर्तियों के लिए प्रशिक्षण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी और जवानों को अत्याधुनिक तकनीक और नए तरीकों से रूबरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें...AI Hub In Rajasthan : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हब बनेगा बीकानेर, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका