Rajasthan Jobs: राजस्थान सरकार अजमेर विकास प्राधिकरण में कार्यरत इंजीनियरों की कैडर समीक्षा करने जा रही है। आपको बता दें कि इस कदम का उद्देश्य अजमेर और आसपास के इलाकों की बढ़ती विकास जरूरतों को पूरा करने के लिए उच्च स्तरीय इंजीनियरिंग कार्यबल को मजबूत करना है। 

वरिष्ठ पदों में वृद्धि, कनिष्ठ स्तर पर कमी 

प्रस्तावित समीक्षा के तहत उच्च पदों पर इंजीनियरिंग की संख्या को बढ़ाया जाएगा। हालांकि कनिष्ठ स्तरों के पदों में कमी भी आएगी। कार्यपालक अभियंता के दो नए पद सृजित किए जाएंगे। सहायक अभियंता के आठ नए पद जोड़े जाएंगे। इसी के साथ कनिष्ठ अभियंता के 10 पद कम कर दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि फिलहाल कनिष्ठ अभियंता के 34 पद सवीकृत हैं, लेकिन सिर्फ आठ ही भरे हुए हैं और बाकी के 26 रिक्त हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता के 10 में से 6 पद खाली हैं। 

अजमेर विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों की कमी 

फिलहाल अजमेर विकास प्राधिकरण में कुल 55 स्वीकृत इंजीनियरिंग पद हैं। लेकिन इनमें से सिर्फ 21 ही कार्यरत है बाकी 34 पद खाली हैं। कर्मचारियों की कमी काफी ज्यादा चिंता जनक है। अलग-अलग विभागों में 206 स्वीकृत पदों में से सिर्फ 90 कर्मचारी और अधिकारी ही कार्यरत हैं। 

आगामी परियोजनाएं और इंजीनियरों की जरूरत 

फिलहाल अजमेर, पुष्कर, किशनगढ़ और आसपास के क्षेत्र में 10 बड़ी और छोटी विकास योजनाएं पाइप लाइन में हैं। लेकिन इंजीनियरों की कमी की वजह से मौजूद कर्मचारी कई परियोजनाओं का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। इसका सीधा-सीधा असर कार्य कुशलता और समय पर पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें...Railway Jobs For 10th Pass : 10वीं पास बनें रेलवे कर्मचारी, लाखों सैलरी और सरकारी सुविधाएं पाएं