Ajmer Water Logging: इन दिनों बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात देश के कई हिस्सों में बने हुए हैं। पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक और राजस्थान से लेकर दिल्ली तक बाढ़ के कारण लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के अजमेर में भी कुछ ऐसी ही डरावनी दृश्य देखने को मिली है। अजमेर स्थित जेएलएन अस्पताल में भारी बारिश के बाद जो स्थित देखने को मिली, वह नगर निगम की नाकामियों का खुलासा करता है।

पानी निकालने के लिए लगाई गई मशीनें

बीते शुक्रवार को रात से ही अजमेर में बारिश हो रही थी, जिसके कारण शनिवार सुबह तक पूरा जेएलएन अस्पताल पानी से भर गया। यह स्थिति "आनासागर से लगातार छोड़े जा रहे पानी के कारण उत्पन्न हुआ। अस्पताल के विभिन्न वार्डों से लेकर कोरिडर में भी जलभराव की स्थिति बन गई। इसे मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक टीम दिन भर हॉस्पिटल से पानी निकासी करने में लगी रही। जब लगा कि बिना मशीन लगाए इतना सारा पानी निकालना संभव नहीं है, तब मोटर लगाकर पानी को बाहर किया गया।

काला बाग के बाहर का रास्ता हुआ बंद

हॉस्पिटल वार्ड में छत और खिड़कियों के अलावा जमीन के नीचे से भी पानी आता रहा। मरीजों के परिजनों को भी हॉस्पिटल बेड पर बैठना पड़ा जो कि सिर्फ मरीजों के लिए होता है। काफी मशक्कतों के बाद पानी को बाहर निकाला गया। भारी बारिश और जलभराव के कारण काला बाग के बाहर से रास्ता बंद किया हुआ है। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है। 

ये भी पढ़ें:- Kidney Damage Cause: कमर-पैर दर्द को न समझें मामूली, किडनी डेमेज की हो सकती है शुरुआत