Turmeric Shot For Hair: आजकल बाल झड़ने की समस्या हर किसी के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है। चाहे महिलाएं हों या पुरुष, सब अपने झड़ते बालों को लेकर परेशान रहते हैं। लोग इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए महंगे हेयर प्रोडक्ट्स और सैलून ट्रीटमेंट्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन कई बार इनसे खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में एक बार फिर पुराने घरेलू नुस्खों की ओर लौटना सबसे समझदारी भरा कदम हो सकता है। हमारी दादी-नानी के नुस्खों में शामिल हल्दी सिर्फ त्वचा को निखारने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में ही नहीं, बल्कि बालों की जड़ों को मजबूत करने और तेजी से हेयर ग्रोथ बढ़ाने में भी बेहद असरदार मानी जाती है। जानिए कैसे हल्दी आपके बालों के लिए प्राकृतिक टॉनिक की तरह काम करती है।

नेचुरल दवा के रूप में हल्दी का हजारों साल पुराना इतिहास

आयुर्वेद में हल्दी का महत्व बहुत ज्यादा है। इसे हजारों सालों से एक नेचुरल दवा के रूप में इस्तेमाल की जा रही है । जिसमें सूजन कम करने के साथ-साथ बालों के जड़ों को मजबूत करने की भी क्षमता होती है। हल्दी के सेवन करने से बालों के जड़ मजबूत होते हैं ब्लड सर्कुलेशन को सही रखने में मदद करता है। हार्मोनल इंबैलेंस को बैलेंस करने में मददगार साबित होता है ।

बालों के ग्रंथ के लिए हल्दी शॉट का करें सेवन

अगर सुबह खाली पेट हम हल्दी शर्ट का सेवन करें तो यह आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित होगा। यह हेयर फॉल को कम करने में मदद करता है। बालों की ग्रोथ भी इससे अच्छी होती है। बालों में डैंड्रफ होने से भी बचाता है। हार्मोन बैलेंस करता है और कोलेजन बढ़ाता है।

हल्दी शॉट पीने की विधि

एक कप गुनगुने पानी में शहद मिलाए,उसमें अगर हल्दी फ्रेश है तो उसे छीलकर कद्दूकस कर के डाले। या फिर पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें काली मिर्च को भी डाल सकते है। कम से कम इसका सेवन एक महीने तक करें।

यह भी पढ़ें...Fruits For Eye Health : आंखों की रोशनी होगी तेज, रोजाना खाएं ये फल... चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी