RUHS Hospital: प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ अस्पतालों में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए लगातार बदलाव कर रही है। एसएमएस अस्पताल में मरीजों के भार काम करने के लिए प्रताप नगर स्तिथ आरयूएचएस अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी कार्डियो, न्यूरो, न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंट्रलॉजी के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनेंगे। जिससे मरीजों को एक जगह इलाज की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही मेनपावर की कमी भी दूर होगी। गायत्री राठौड़ ने शुक्रवार को आरयूएचएस अस्पताल में जांच, दवा और व्यवस्थाओं के साथ आउटडोर इमरजेंसी यूनिट आईसीयू एवं वार्ड का भी अच्छा औचक निरीक्षण किया।

मरीजों से फीडबैक भी लिया गया। चिकित्सक और स्टाफ की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक अरेंजमेंट सिस्टम लागू करने के लिए कहा। वहीं मीटिंग में आरयूएचएस कुलपति डॉक्टर का पमोद येवले, चिकित्सा शिक्षा विभाग संयुक्त शासन सचिव ललित कुमाार, आयुक्त नरैश गोयल, आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक राठौड़ ने मां योजना के काउंटर और पंजीकरण केंद्र पात्र मरीजों को लाभ मिलने, सीनियर रेजिडेंट की सेवाएं लेने के निर्देश दिए हैं। वहीं राज्य के बड़े अस्पताल में मरीजों को क्वालिटी युक्त इलाज और सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जयपुरिया अस्पताल के दर्ज क्यू मैनेजमेंट सिस्टम और हेल्प डेस्क व्यस्था लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Healthy Tips: बढ़ता कब्ज बन सकता है बवासीर की वजह, राहत के लिए अपनाएं ये असरदार उपाय

सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि नई व्यवस्थाओं के लागू होने के बाद कार्डियो, न्यूरो और यूरो-गैस्ट्रो सुपर स्पेशियलिटी में उपचार के लिए मरीजों को बेहतर सुविधाएं और तेज उपचार मिलेगा। प्रशासन का दावा है कि आगामी महीनों में इन ब्लॉकों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।