Harmful Cosmetics Alert: आज के समय में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पहले यह मामले 60 साल की उम्र के बाद देखने को मिलते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से इसके मामले 30 से 40 साल की उम्र वाली महिलाओं में देखने को मिल रहे हैं। वहीं रिसर्च में पाया गया है कि ब्रेस्ट कैंसर होने का एक मुख्य कारण कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स भी है। आज हम आपको इस लेख में ब्रेस्ट कैंसर होने के कारण बताएंगे। साथ ही बताएंगे कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से किस तरह ब्रेस्ट कैंसर होने का डर रहता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
कॉस्मेटिक में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है
रिसर्च के हाल ही में हुई रिसर्च से सामने आया है कि कॉस्मेटिक में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं यह केमिकल प्रिजर्वेटिव के रूप में यूज होते हैं। ऐसे में जब कोई महिला कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स लगाती है, तो यह केमिकल स्किन के जरिए शरीर के अंदर जाते हैं। ऐसे में यह एस्ट्रोजन हार्मोन के काम को प्रभावित करते हैं, जिससे ट्यूमर होने का जोखिम बढ़ जाता है।
प्रोडक्ट का इस्तेमाल सिमित मात्रा में करें
साथ ही रिसर्च में यह भी कहा गया कि अभी इस मामले मानव अध्ययन कम हैं, लेकिन अभी निष्पक्ष रूप से स्पष्ट नहीं है हालांकि फिर भी इन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का आप इस्तेमाल सिमित मात्रा में ही करें। आपको बता दें कि इसके साथ ही ब्रेस्ट कैंसर होने का एक कारण हमारा गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल भी है। ऐसे में महिला को जागरूक रहने की काफी ज्यादा जरूरत है। लाइफस्टाम में बदलाव और कुछ आदतों को अपनाकर इस खतरनाक बीमारी से बचाव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Brain Health: ब्रेन हेमरेज के छिपे कारण जानें, देर होने पर मिनटों में खतरे में पड़ती है जान
जानें ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
- ब्रेस्ट के अंदर या उसके आसपास गांठ होना
- ब्रेस्ट की शेप में बदलाव होना
- ब्रेस्ट के स्किन में गड्ढे होना
- निप्पल का अंदर की तरफ मुड़ना