ABHA App Rajasthan : भिवाड़ी जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अब उन्हें OPD की पर्ची बनवाने के लिए कई घंटो तक लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए आभा ऐप के जरिए मरीज़ अब अपने घर से ही आसानी पूर्वक अपनी पर्ची बनवा सकेंगे। इस डिजिटल सुविधा से मरीजों का समय व श्रम दोनों बचेगा। दरअसल ऐसे मरीजों को बहुत समस्या होती थी जो कामकाजी हैं अथवा बहुत देर तक लाइन में लगने के लिए शारीरिक रूप से समर्थ नहीं हैं।
खैरथल-तिजारा में होती है सबसे ज्यादा ओपीडी
इंडस्ट्रियल सिटी भिवाड़ी के खैरथल-तिजारा जिले से सबसे अधिक संख्या में OPD के मरीज आते हैं। जिला अस्पताल के पीएमओ बताते हैं कि यहां रोज ही मरीजों की भारी संख्या में भीड़ होती है। पर अब इस विशेष आभा ऐप की डिजिटल सुविधा के जरिए मरीजों को राहत मिलेगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अब अस्पताल में डिजिटल पर्ची प्राप्त मरीजों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाएगा जहां पेशेंट अपना टोकन नंबर दिखा कर इलाज करवा सकते हैं। इस सरकारी व्यवस्था से मरीजों को बहुत राहत मिली है।
इस प्रकार काम करता है आभा ऐप
सबसे पहले अपने मोबाइल पर आभा ऐप डाउनलोड करें। अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी के जरिए लॉगिन कर लें । इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करें और “जेनरेट टोकन” के विकल्प पर क्लिक कर दें। इसी टोकन नंबर को दिखाकर निर्धारित समय पर मरीज अपना इलाज करा सकते हैं। डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत शुरू की गई इस व्यवस्था का अस्पताल प्रशासन अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार प्रसार करने में लगा है ताकि अधिकांश लोग इस सरल व सुविधाजनक पहल का लाभ उठा सकें। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए आम जनता से भी अपील की है कि वो अपने करीबी लोगों को इस ऐप की जानकारी से अवगत कराएं।