Akbarpur Viral Fever: मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से राजस्थान के अलवर जिले के अकबरपुर में जन स्वास्थ्य पर मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दरअसल अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा हो चुकी है। आपको बता दें कि अस्पताल की ओपीडी में रोज सैकड़ो मरीज आ रहे हैं। इस वजह से सुबह 8 बजे ओपीडी शुरू होने से पहले ही भारी भीड़ और लंबी कतारें लगनी शुरू हो जाती हैं।

अस्पताल में भीड़, कोई बिस्तर नहीं बचा 

इस अस्पताल में 30 बिस्तर हैं। लेकिन इतनी ज्यादा संख्या होने की वजह से यह अस्पताल पूरी तरह से भरा हुआ है। महिला और पुरुष दोनों वार्ड ही पूरी तरह से भर चुके हैं। इस वजह से अब नए मरीजों के लिए कोई भी जगह नहीं बची। 

बच्चों और बुजुर्ग में वायरल फीवर फैल रहा 

डॉ जितेंद्र यादव के मुताबिक मौसम में हुए बदलाव की वजह से वायरल संक्रमण काफी ज्यादा फैल रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इन दोनों वायरल फीवर के मामले ज्यादा आ रहे हैं। 

कैसे बचाएं खुद को 

सभी को यह सलाह दी जाती है कि स्वच्छता को बनाए रखें, पानी के जमा होने से बचें और साथ ही बीमार पड़ने से बचने के लिए जरूरी एहतियात को भी बरतें। आपको बता दें कि सभी मरीजों की सावधानी पूर्वक जांच की जा रही है। इसी के साथ उचित चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही दवाइयां दी जा रही है। 

इसी बीच अस्पताल में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने घरों और आसपास के इलाकों में बारिश का पानी जमा न होने दें। क्योंकि बारिश के पानी से ही संक्रमण करने की संभावना बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें- Kidney Damage Cause: कमर-पैर दर्द को न समझें मामूली, किडनी डेमेज की हो सकती है शुरुआत