Rajasthan Government Schemes: राज्य सरकार ने त्योहार सीजन में चार ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जो गांव से लेकर शहर तक खुशहाली का माहौल बना देगा। आपको बता दें इन योजनाओं से 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिलेगा। दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में 5000 से ज्यादा गांव को कवर किया गया है। वहीं इसके पहले चरण में तकरीबन 74 हजार आवेदन आ चुके हैं। इन परिवारों को गरीबी से मुक्त करने के लिए ₹100000 की सहायता देने की योजना बनाई गई है।

लगभग 700 फ्लैट बनाए जाएंगे

वहीं हाउसिंग बोर्ड ने नई हाउसिंग स्कीम योजना बनाई है। इस स्कीम के माध्यम से फ्लैट की कीमत 7.60 लाख रुपए से शुरू हुई है। फिलहाल चार शहरों में लगभग 700 फ्लैट बनाए जाएंगे। विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना के तहत सरकार 2 करोड़ तक का लोन दे रही है। 18 साल से 45 साल की उम्र तय की गई है। आपको बता दें कि योजना के तहत अधिकतम 8% की सब्सिडी मिलेगी, जो कि 2 करोड़ के लोन पर लागू होगी। वहीं ऐसे ही देश के 74 लाख किसानों के खातों में पीएम फसल बीमा योजना के 3900 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। 

पहले चरण में 5002 गांव में सर्वे किया है
वहीं केंद्र और राज्य के योजनाओं से वंचित बीपीएल परिवारों को ₹100000 की सहायता मिलेगी। गरीबी रेखा से बाहर आ चुके परिवहन परिवारों को प्रभाव राशि के रूप में 21000 रुपए दिए जाएंगे। सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत पहले चरण में 5002 गांव में सर्वे किया है। 

बीपीएल परिवारों को सिलेक्ट किया गया है

जिसमें 24092 बीपीएल परिवारों को सिलेक्ट किया गया है। जिन्हें 300 करोड़ देने का विचार किया गया है। स्वरोजगार और आजीविका से जुड़ी गतिविधियां के लिए ₹100000 तक की सहायता  बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। वहीं 61442 परिवारों के आवेदन भी आ चुके हैं। पहले चरण में 5002 गांव में 30727 बीपीएल परिवारों को चिन्हित किया गया है।