Rajasthan Health Yojana:  भजनलाल सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से राजस्थान के गांव और गरीब तक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। राजस्थान सरकार के द्वारा ये सेवाएं जरुरतमंद लोगों तक पहुंच सके, इसलिए निरंतर निर्देश दिए जा रहे हैं। 

आयुष्मान आरोग्य योजना का बढ़ाया दायरा

मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा योजना में कमियों को दूर करने के साथ ही सीमित दायरे का विस्तृत किया जा रहा है। इन दायरों को विस्तृत करने को लेकर नई योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। आयुष्मान आरोग्य योजना पहली ऐसी योजना है, जिसमें सामान्य बीमारी से लेकर रोबोटिक सर्जरी, एलोपैथी से लेकर आयुष पद्धति तक सभी का इलाज किया जाता है। वहीं बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर विधा से हर वर्ग के लिए उपचार के पैकेज भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। 

गहलोत सरकार में 1800 अब 2300 पैकेज

गहलोत सरकार में संचालित योजना में लगभग 1800 पैकेज थे, जिन्हें नई योजना में बढ़ाकर लगभग 2300 कर दिया गया है। योजना में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए 73 डेकेयर पैकेज एवं 419 पीडियाट्रिक पैकेज शामिल किए हैं। इस साल के बजट घोषणा के अनुसार अब योजना में रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी एण्ड स्किन ट्रांसप्लांट, कार्डियोथोरेसिक एण्ड वेस्कुलर सर्जरी के पैकेज, विशेष योग्यजनों के लिए नए पैकेज, किशोरों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य के लिए पैकेज, ओरल कैंसर तथा आयुष पद्धतियों से इलाज के लिए नए पैकेज जोड़े गए हैं। 

इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी से इलाज आसान

मां योजना के दायरे को बढ़ाने के लिए इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू कर दी गई है। बता दें कि इस योजना के तहत बाउण्ड पोर्टेबिलिटी प्रारंभ हो चुकी है। अब इससे अन्य राज्यों के मरीज राजस्थान आकर और राजस्थान के मरीज दूसरे राज्यों में जाकर इलाज ले सकेंगे।

इसे भी पढ़े:- Jaipur Healthcare Upgrade: अब राजस्थानियों को दिल्ली-मुंबई रेफरल परेशानी से निजात, जयपुर में ही होंगी बच्चों की हार्ट सर्जरी