Annapurna Bhandar Scheme : राजस्थान के सिरोही जिले में राज्य सरकार की ओर से आम जनता की सहूलियत के लिए एक नई व्यवस्था होने जा रही है। इस व्यवस्था के तहत अब सरकारी राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार चालू किया जाएगा जिसमें राशन के गेंहू के साथ ही अब दैनिक सामान भी सस्ती दरों पर मिल सकेगा। इस प्रकार अब एक ही जगह गेंहू , तेल , मसाले, दाल, साबुन जैसी चीजें सस्ते दामों पर खरीदी जा सकेंगी। इस योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों को समान रुप से मिलेगा। जिले में 89 स्थानों पर अन्नपूर्णा भंडार चालू करने की योजना है। इस लक्ष्य को साल के आखिरी महीने तक पूरा किए जाने की संभावना है। राज्य ने इस योजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है। फिलहाल 43 राशन डीलरों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस समय सिरोही जिले में 429 सरकारी राशन की दुकानें हैं। जिन डीलरों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वो 2500 रूपए जमा करने के बाद अन्नपूर्णा भंडार चालू कर सकते हैं।

पशुओं का आहार भी बिक्री के लिए उपलब्ध

सरकारी अन्नपूर्णा भंडार में आम जनता रोजमर्रा के सामान के साथ पशु आहार भी सस्ती दरों में खरीद सकती है। राशन की दुकान के साथ अन्नपूर्णा भंडार खोलने वाले डीलरों को नाबार्ड 2 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान करेगा। इस ऋण पर डीलरों को कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस सुविधा से अब राशन डीलरों को अन्नपूर्णा भंडार चालू करने में आसानी होगी।

मूल्य अधिक होने से दोबारा जारी हुआ टेंडर

सरकारी राशन की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोलने का उद्देश्य गरीब जनता को राशन के साथ ही दैनिक उपयोग की चीजों को भी सस्ते दामों में उपलब्ध करवाना है। इससे ग्रामीण जनता को भी जरूरत का सामान मिलने से बहुत राहत मिलेगी। इस योजना के लिए पहले जो टेंडर जारी किया गया था उसमें सप्लाई करने वाली फर्मों की कीमतें बाजार मूल्य से ज्यादा थीं इसी कारण राज्य सरकार की ओर से फिर से टेंडर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें...CM Rajshri Yojna: राजस्थान सरकार ने उठाया बड़ा कदम, गरीब परिवार में जन्मी बालिका को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें पूरी योजना